नई दिल्ली: पहाड़गंज पुलिस (Paharganj Police ) से एक महिला ने 21 नवम्बर काे स्नैचिंग किये जाने की शिकायत की. महिला ने बताया कि 20 नवंबर की देर रात सीएफ रोड पर जा रही थी. स्वच्छालय के सामने कुछ लड़कों ने उनका मोबाइल छीन लिया. डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एएसआई मंजीत सिंह और उनकी टीम को जांच में लगाया.
जांच में जुटी पुलिस टीम ने सूत्रों को टास्क दिया. इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) को खंगाला. इस दाैरान कुछ संदिग्धों का सुराग मिला. उसकी पहचान कर पुलिस उसे पकड़ने करने की तैयारी करने लगी. सीसीटीवी फुटेज में मिली बाइक के नंबर से उसकी डिटेल निकाल कर बाइक ओनर तक पहुंची. बाइक ओनर ने बाइक को एक नाबालिग को दिए जाने के बारे में बताया.
जिस पर पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपने दाे साथियों के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाकी दोनों नाबालिगों को भी दबोच लिया.
इसे भी पढ़ेंः डेढ़ लाख की ज्वेलरी और कैश लेकर हुए थे फरार, ऐसे हुए गिरफ्तार
आगे की जांच में जुटी पुलिस ने पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर चोरी की गयी एक बाइक और एक स्कूटी काे भी बरामद किया. साथ ही एक नाबालिग के रिश्तेदार नितिन को हिरासत में ले कर उसके पास से शिकायतकर्ता महिला का मोबाइल बरामद कर लिया. पुलिस ने इन नाबालिग आरोपियों के पकड़े जाने से तीन मामलों का खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ेंः यूट्यूब-फेसबुक के जरिये अपनी छवि सुधारेगी दिल्ली पुलिस, प्रत्येक जिले का बनेगा पेज
वहीं 13 नवंबर को भी एक अन्य महिला से कुछ लड़कों ने मोबाइल छीन लिया था. इस मामले में एएसआई अभय राज, हेड कॉन्स्टेबल राजीव, कैलाश चंद और कॉन्स्टेबल राजीव की टीम काे जांच में लगाया गया. पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) की जांच करते हुए लोकल इंटेलिजेंस (local intelligence) को एक्टिवेट किया. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया (minor taken into custody). उसके पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. इस मामले में पुलिस नाबालिग आरोपी के बाकी साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.