नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली स्थित मधुकर रेनबो चिल्ड्रन अस्पताल ने ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर SOS जारी किया है. मालवीय नगर स्थित मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है, इसके लिए अस्पताल में सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी थी कि केवल 12:00 बजे तक के लिए ही अस्पताल में ऑक्सीजन बचा हुआ है.
हालांकि कुछ देर बाद ही अस्पताल प्रशासन ने बताया कि रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल को इमरजेंसी में 10 ऑक्सिजन सिलेंडर सप्लाई किये गए हैं, ये मदद उद्योगपति तहसीन पूनावाला की ओर से की गई है, इसके लिए अस्पताल ने उनका आभार जताया है.
बता दें कि मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल बच्चों का बड़ा हॉस्पिटल है, और इस वक्त अस्पताल में ज्यादातर बच्चों का इलाज चल रहा है, इसके साथ ही कई कोरोना मरीज भी भर्ती है जिन्हें अलग-अलग तरीके से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: सर गंगाराम अस्पताल में देर रात 3:00 बजे हुई ऑक्सीजन की सप्लाई
अस्पताल की ओर से SOS जारी करते हुए तुरंत अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की गई है, अस्पताल की ओर से कहा गया है कि केवल 12:00 बजे तक ही अस्पताल में ऑक्सीजन बचा हुआ है.