नई दिल्ली: साउथ दिल्ली जिले के मुनिरका इलाके में थोड़ी देर के बरसात के बाद ही सीवर ओवर फ्लो हो गया. इसके बाद मुनिरका के डॉक्टर कपूर वाली गली में पानी बहने लगा. ये नजारा केवल आज यानी शनिवार का ही नहीं है. यहां हमेशा ही थोड़ी बरसात के बाद सीवर ओवर फ्लो होकर गलियों में बहने लगता है. ऐसी स्थिति में लोगों को सीवर के इसी गन्दे पानी से होकर कहीं भी आना-जाना पड़ता है.
'किसी ने नहीं ली समस्या की सुध'
स्थानीय लोग इस स्थिति को लेकर कई बार जल बोर्ड और स्थानीय विधायक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने इसकी सुध लेने की जरूरत नहीं समझी. अभी पूरा विश्व कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. ऊपर से बरसात के दिनों में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है. उसके बावजूद भी दिल्ली सरकार, एमसीडी और जल बोर्ड में से कोई भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.