नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार डेंगू ( dengue in delhi) पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में डेंगू के कई मरीजों की मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं. इसको लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. जहांगीरपुरी (dengue in Jahangirpuri) के बाबू जगजीवन राम अस्पताल (Babu Jagjivan Ram Hospital) के डॉक्टर का कहना है कि बीमारी से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्था की हुई है. मरीजों के लिए बेड भी रिजर्व किए गए हैं. स्थिति बिगड़ने पर और भी मरीजों को भर्ती किया जा सकता है.
बाबू जगजीवन राम अस्पताल के HOD डॉक्टर संजय लाकड़ा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों की देखभाल के लिए पूरी व्यवस्था है. हालात बिगड़ने पर बेड रिजर्व किए गए हैं, ताकि और भी मरीजों को तुरंत ही भर्ती किया जा सके. फिलहाल में कई डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन अस्पताल में अभी तक एक भी मरीज की डेंगू से मौत नहीं हुई है. मरीजों का अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. टेस्ट कराने के बाद यदि किसी का प्लेटलेट्स 50,000 या उससे कम आता है तो उन्हें तुरंत ही भर्ती किया जाता है. जरूरत पड़ने पर रोहिणी के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अस्पताल से ब्लड बैंक द्वारा प्लेटलेट्स की व्यवस्था भी की जाती है. ताकि बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके.
ये भी पढ़ें : कोरोना के कहर के बाद दिल्ली में डेंगू का डर, 5277 मामलों की पुष्टि
वहीं, अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज ने कहा कि यहां पर वार्ड में कई मरीज हैं. सभी की डॉक्टर और उनकी टीम देखभाल करती है. पूर्ण रूप से मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जोकि लोगों के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें : डेंगू को लेकर सरकार ने पूरे भारत में जारी किया अलर्ट