नई दिल्ली: बीते दिन राजधानी में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की गाड़ी को घेर कर कुछ लोगों के द्वारा जमकर विरोध करने के साथ नारेबाजी की गई थी.जिसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताते हुए विरोध करने वाले लोगों को भाजपा का गुंडा बताया था.वहीं अब इस पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सामने आकर कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने विरोध में जनता के द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन सहन नहीं है.दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लाई गई विनाशकारी आबकारी नीति के लिए निगम चुनाव में सबक सिखा कर रहेगी.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने वीडियो बाइट जारी करके कहा है कि वर्तमान में दिल्ली की सत्ता में शासित आम आदमी पार्टी का जन्म आंदोलन से हुआ था.पर यह बेहद दुखद है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज खुद अपने खिलाफ हो रहा कोई भी आंदोलन सहन नहीं है. मुख्यमंत्री जन विरोध को गुंडई कहते हैं. लोकतंत्र में विरोध हमेशा होता है. यह भी जरूरी है कि किसी भी विरोध में हिंसा नहीं होनी चाहिए. लेकिन विरोध कभी कभी उग्र हो जाता है. अगर विरोध में हिंसा नहीं है उग्रता है तो उसमें कोई बुराई नहीं है.
पढ़ें: मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला, कार के बोनट पर चढ़े लोग, केजरीवाल बोल- ये BJP की गुंडागर्दी
राजधानी में बीते दिन दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के विरोध में जो लोगों के द्वारा विरोध देखा गया.वह केजरीवाल सरकार के द्वारा अपने निजी हितों को साधने के नाम पर लाई गई विनाशकारी आबकारी नीति के विरोध में था. कोई गुंडई नहीं थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता इस विनाशकारी शराब की नई आबकारी नीति लाने के विरोध में आगामी नगर निगम के चुनाव में सबक सिखाएगी.