नई दिल्ली: एकतरफ बिजली कंपनी के बढ़े बिल को लेकर राजनीतिक संग्राम छिड़ा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ निजी कंपनी बीएसईएस की लापरवाही साफ-साफ दिखाई दे रही है. कंपनी की ऐसी ही लापरवाही से पहले भी कई लोगों की जान गई है.
बावजूद इसके बिजली कंपनी ना ही इससे सबक ले रही और ना ही सरकार इस और ध्यान दे रही है. राजौरी गार्डन इलाके में अलग-अलग जगहों पर खुले बिजली के बॉक्स हर दिन खतरे को दावत दे रहे हैं.
लोग इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही मान रहे है. लोगों का कहना है कि कई बार बिजली ऑफिस में शिकायत करने के साथ-साथ यहां खड़े रहने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवान को भी इस बारे में बताया गया. इसके बाद भी किसी ने गंभीरता से इस समस्या को नहीं लिया. लोगों का कहना है कि अभी मानसून आने से बारिश होगी तो खतरा और बढ़ जाएगा.