नई दिल्ली: प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों की रसोई का जायका बिगाड़ दिया है. पिछले कई दिनों से प्याज की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. आलम ये है कि दिल्ली की बदरपुर सब्जी मंडी में प्याज की कीमतें 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं.
लोग नहीं खरीद रहे अफगानी प्याज
प्याज की बढ़ती कीमतों और मांगों को देखते हुए अफगानिस्तान से प्याज मंगवाया गया है लेकिन लोगों का कहना है कि ये प्याज स्वाद में अच्छा नहीं है और साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा है इसलिए इसे नहीं खरीद पा रहे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बदरपुर सब्जी मंडी के दुकानदार ने बताया कि विदेशी प्याज मंडियों में आ चुका है, लेकिन लोग इस प्याज को खरीद नहीं रहे हैं.
कई देशों से मंगवाए गए हैं प्याज
आपको बता दें कि प्याज के लगातार बढ़ते दामों के बाद तुर्की, अफगानिस्तान और मिस्त्र से प्याज मंगवाया गया है जोकि अब मंडियों में पहुंच चुका है. उम्मीद जताई जा रही थी कि विदेश से प्याज मंगवाए जाने के बाद इसकी कीमतों में गिरावट आएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि अभी भी प्याज की कीमतें 100 से 150 रुपये प्रति किलो हैं.