नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतक की पहचान 55 वर्षीय सूबेदार के रूप में हुई है.
यह भी पढें: साउथ दिल्ली: तेज रफ्तार टैंकर ने रिक्शा चालक को रौंदा, हादसा CCTV में कैद
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह नेहरू प्लेस फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए मृतक की पहचान सूबेदार के रूप में हुई है फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
टैंम्पो में 8 लोग सवार थे
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर समेत आठ लोग टेंपो में सवार होकर ओखला मंडी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ जिसमें 60 वर्षीय सूबेदार की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य 6 लोग घायल हो गए. सभी लोग मूल रूप से यूपी के कासगंज के रहने वाले बताऐ जा रहे हैं. जो दिल्ली के नेब सराय में फल बेचने का काम करते हैं और आज सुबह फल लेने के लिए ओखला मंडी जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. इस दौरान टैंपू में ड्राइवर समेत 8 लोग सवार थे.
मिक्सर ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 5:00 बजे ड्राइवर समेत आठ लोग नेब सराय इग्नू रोड से ओखला मंडी जा रहे थे. दरअसल, यह लो इग्नू रोड पर फल बेचने का काम करते थे और आज सुबह ओखला मंडी जा रहे थे तभी मिक्सर ट्रक से इनकी टेंपो टकरा गई और यह हादसा हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हादसा मिक्सर ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ. क्योंकि ट्रक फ्लाईओवर पर थी और ट्रक के पीछे की लाइट नहीं जल रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान मृतक सूबेदार ड्राइवर शमशेर, श्यामलाल, ध्वजा गिरी , सुल्तान सिंह, गेंदालाल, जयचंद और राजेश सवार थे. जिसमें गेंदालाल को छोड़ सभी 7 लोग घायल हो गए. जिसमें से सूबेदार की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर शमशेर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरती मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह पुलिस को नेहरू प्लेस फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्स ट्रामा ले गई. जहां पर डॉक्टरों ने सूबेदार नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में चश्मदीद गेंदालाल के बयान पर आईपीसी की धारा 283, 337, 304 ए में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.