नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुक्रवार को शुरू से ही हंगामेदार रहा. पहले 40 मिनट में आप और बीजेपी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद लाइव रिकॉर्डिंग करने के आरोपों के बीच बीजेपी के सभी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष को सत्र से निष्काषित कर मार्शल आउट कर दिया गया. इसके बाद विधानसभा में ही बीजेपी विधायकों ने निष्कासन को लेकर विरोध शुरू कर दिया. रामवीर बिधूड़ी विधानसभा कार्यवाही को लाइव करने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरे मामले को लेकर एलजी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक दिन के लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल की विदेश में होने के चलते विशेष सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने की.
अपने निष्कासन के बाद बीजेपी के सभी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा के प्रांगण में खड़े होकर न सिर्फ जमकर विरोध प्रदर्शन किया बल्कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का इस्तीफा भी मांगा. उन्होंने एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब घोटाले को लेकर जवाब भी मांगा. इसके बाद बीजेपी के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष के साथ विधानसभा प्रांगण में ही स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे धरने पर बैठ गए.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बातचीत के दौरान कहा कि असंवैधानिक तरीके से बीजेपी के सभी विधायकों को बाहर निकाला गया है. यह बहुत गलत है. पहले भी विधानसभा के अंदर आप विधायकों द्वारा लाइव रिकॉर्डिंग की जाती रही है, जबकि बीजेपी के विधायक द्वारा किसी प्रकार का कोई लाइव रिकॉर्डिंग नहीं की गई. हम लोग आज शराब घोटाले के ऊपर मुख्यमंत्री से सवालों का जवाब लेने आए थे, लेकिन आप ने शक्तियों का प्रयोग कर विपक्ष के सभी विधायकों को बाहर निकाल दिया. पूरे मामले को लेकर आज ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलेंगे. इसमें विधानसभा में जिस तरह से अपमानित कर बीजेपी विधायकों को सत्र से निकाला गया, उस मामले को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराएंगे.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने बयां की CBI छापे की कहानी
बता दें आप का आरोप है कि बीजेपी केजरीवाल सरकार को गिराने के लिये आप विधायकों को लालच दे रही है. हाल ही में सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था.