नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कारीगरी के द्वारा बने सामानों को खरीदने का आह्वान किया था. लोकल फॉर वोकल मुहिम की शुरुआत की गई थी. उसी क्रम में साउथ दिल्ली के सेदुल्लाजाब इलाके में बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कौशल मिश्रा पहुंचे. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य संजय तिवारी के द्वारा किया गया था. खास बात यह रही कि यहां पर 21हजार दीपक गरीब जनता में बांटे गए.
दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने बताया कि जो सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा था कि भारत की चमक दूर-दूर तक जाए और इसी को हम आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हैं. उसी क्रम में हम आज अपने लोकल फॉर वोकल अभियान की शुरुआत करते हुए उनके आगमन पर कुम्हारों से हम यह दीपक खरीद कर लाए हैं. गरीब लोगों को वितरित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: दीवाली की तैयारियों में जुटे कुम्हार, देखिए कुम्हार वाली गली से ग्राउंड रिपोर्ट
आज मैंने एक हजार दीपक यहां पर बांटे हैं, आगे भी हमारी यही रणनीति रहेगी कि हम अपने भारत में बन रहे सामानों को ज्यादा बढ़ावा दें, ताकि भारत का पैसा भारत में रहे और जो चाइना के सामान खरीद रहे हैं, हम उनसे भी कहेंगे कि वह चाइनीस सामान को बायकाट करें.