ETV Bharat / city

हाई ट्रांसमिसिबिलिटी के कारण बढ़ सकते हैं ओमीक्रोन के आंकड़े - AIIMS professor on omicron delhi

एम्स के प्रोफेसर के मुताबिक, दिल्ली में ओमीक्रोन से हाई ट्रांसमिसिबिलिटी के कारण बड़ी संख्या में मामले सामने आ सकते हैं. कोरोना वायरस का ये वेरिएंट 80 देशों में फैल चुका है.

AIIMs
AIIIMS
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में ओमीक्रोन (omicron in delhi) को लेकर दिल्ली सरकार सख़्त हो गई है. इसी बीच एम्स के कम्यूनिटी मेडिसन के प्रोफेसर (AIIMS professor) डाॅ पूनीत मिश्रा ने कहा कि डेल्टा की तुलना में ओमाइक्रोन की संप्रेषणीयता (transmissibility) काफी अधिक है. वो आगे कहते हैं कि मुझे दूसरी लहर (second wave of corona) जैसा कुछ दिखाई नहीं देता लेकिन, हाई ट्रांसमिसिबिलिटी के कारण ओमीक्रोन के बड़ी संख्या में मामले आ सकते हैं.

इससे पहले दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (delhi medical association) के सचिव डॉ. अजय गंभीर ने कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ओमिक्रोन और इससे जुड़े मुद्दों पर एक वेबिनार का आयोजन किया था. इस वेबिनार में विशेषज्ञों ने तीसरी लहर, ओमिक्रोन संक्रमण की तीव्रता, बच्चों पर इसका प्रभाव, बूस्टर डोज की आवश्यकता जैसी विषयों पर चर्चा की.

वहीं देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले 130 पार पहुंच चुका हैं. दक्षिण अफ्रीका में पहचाने जाने के बाद से एक महीने से भी कम समय में कोरोना वायरस का ये वेरिएंट 80 देशों में फैल चुका है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में दो और केरल में चार नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पांच महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा पाॅजिटीविटी रेट है. वहीं दिल्ली में COVID19 कुल मामले 14,42,090 हैं. कुल 14,16,506 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि अब तक कुल मौतों की संख्या 25,100 है. वहीं अभी 484 सक्रिय मामले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी में ओमीक्रोन (omicron in delhi) को लेकर दिल्ली सरकार सख़्त हो गई है. इसी बीच एम्स के कम्यूनिटी मेडिसन के प्रोफेसर (AIIMS professor) डाॅ पूनीत मिश्रा ने कहा कि डेल्टा की तुलना में ओमाइक्रोन की संप्रेषणीयता (transmissibility) काफी अधिक है. वो आगे कहते हैं कि मुझे दूसरी लहर (second wave of corona) जैसा कुछ दिखाई नहीं देता लेकिन, हाई ट्रांसमिसिबिलिटी के कारण ओमीक्रोन के बड़ी संख्या में मामले आ सकते हैं.

इससे पहले दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (delhi medical association) के सचिव डॉ. अजय गंभीर ने कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ओमिक्रोन और इससे जुड़े मुद्दों पर एक वेबिनार का आयोजन किया था. इस वेबिनार में विशेषज्ञों ने तीसरी लहर, ओमिक्रोन संक्रमण की तीव्रता, बच्चों पर इसका प्रभाव, बूस्टर डोज की आवश्यकता जैसी विषयों पर चर्चा की.

वहीं देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले 130 पार पहुंच चुका हैं. दक्षिण अफ्रीका में पहचाने जाने के बाद से एक महीने से भी कम समय में कोरोना वायरस का ये वेरिएंट 80 देशों में फैल चुका है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में दो और केरल में चार नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पांच महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा पाॅजिटीविटी रेट है. वहीं दिल्ली में COVID19 कुल मामले 14,42,090 हैं. कुल 14,16,506 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि अब तक कुल मौतों की संख्या 25,100 है. वहीं अभी 484 सक्रिय मामले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.