ETV Bharat / city

सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला, 'किसान आंदोलन ने जात-पात की राजनीति करने वालों के मुंह पर जड़ा थप्पड़' - ओपी चौटाला ताजा खबर

जेल से बाहर आने के बाद ओपी चौटाला किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए किसानों के बीच धरनास्थल पर जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को ओपी चौटाला सिंघु बॉर्डर (Om Prakash Chautala reached singhu border) पर पहुंचे. इससे पहले मंगलवार को ओपी चौटाला राकेश टिकैत से मुलाकात करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे.

Om Prakash Chautala reached singhu border
सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली/सोनीपत: जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके हैं. ऐसे में अब वो दोबारा से राजनीति में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. बीते रोज पलवल और टीकरी बॉर्डर जाने के बाद बुधवार को ओपी चौटाला किसानों को समर्थन देने सोनीपत के सिंघु बॉर्डर (Om Prakash Chautala reached singhu border) पहुंचे.

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचने पर किसानों ने ओपी चौटाला का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ओपी चौटाला ने संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बनाए गए मुख्य मंच को साझा नहीं किया. दूसरी तरफ लगाए मंच से ओपी चौटाला ने हुंकार भरी. अपने भाषण में जहां ओपी चौटाला ने किसानों को आंदोलन मजबूत करने पर बधाई दी तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षियों पर भी जमकर वार किए.

सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला

ये भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला

ओपी चौटाला ने कहा कि ये आंदोलन सभी वर्गों का है. इस आंदोलन ने जात-पात के नाम पर जहर फैला कर राजनीति करने वाले लोगों को थप्पड़ मारने का काम किया है. आज सरकार ने जनता से मूलभूत सुविधाएं छीन ली हैं. इस कुशासन को खत्म करने के लिए इस आंदोलन को शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का वो मुख्यमंत्री जिन्हें जवानी में घड़ियों की स्मलिंग करते पकड़ा गया था'

हरियाणा के पूर्व सीएम ने अपने भाषण में बीजेपी की सरकार को लुटेरी सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि लुटरे किस्म के लोगों के हाथ में देश और प्रदेश की सत्ता आ गई है. जिनका काम पैसे बटोरना है. ये लोग ऐसे कानून बनाते हैं, जिससे देश का सारा कुछ चुनिंदा व्यपारियों के बाथ में चला जाता है. देश आज बर्बादी की कगार पर है

ये भी पढ़ें: गुरुवार को जंतर-मंतर पहुंचेंगे 200 किसान, सभी के पास होगा किसान मोर्चा कार्ड

ओपी चौटाला ने हरियाणा में मध्यवर्ती चुनावों की आशंका जताई. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने 3600 नौकरियां देने पर जेल की सजा काटी है. पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी देकर फांसी भी चढ़ जाऊ तो कोई दिक्कत नहीं है. किसानों के संसद मार्च पर ओपी चौटाला ने कहा कि 23 जुलाई को विपक्ष और किसान इक्कठे होकर इन काले कानूनों का विरोध करने संसद के बाहर पहुचेंगे और सरकार को मजबूर करने वाले काले कानून वापस लेने की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें: ओपी चौटाला ने तिहाड़ में कैसे बिताए 3 हजार 443 दिन, जेल में उन्हें क्या काम मिला था?

वहीं पेगासस जासूसी मामले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी मिले हुए हैं. ये उन्हें कहने की जरूरत नहीं है. वो आने वाले वक्त में बीजेपी और कांग्रेस को हराने के लिए अन्य विपक्षी दलों को इक्क्ठा करके थर्ड फ्रंट बनाएंगे. बता दें कि मंगलवार को ओपी चौटाला ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर राकेश टिकैत से मुलाकात की थी.

नई दिल्ली/सोनीपत: जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके हैं. ऐसे में अब वो दोबारा से राजनीति में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. बीते रोज पलवल और टीकरी बॉर्डर जाने के बाद बुधवार को ओपी चौटाला किसानों को समर्थन देने सोनीपत के सिंघु बॉर्डर (Om Prakash Chautala reached singhu border) पहुंचे.

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचने पर किसानों ने ओपी चौटाला का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ओपी चौटाला ने संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बनाए गए मुख्य मंच को साझा नहीं किया. दूसरी तरफ लगाए मंच से ओपी चौटाला ने हुंकार भरी. अपने भाषण में जहां ओपी चौटाला ने किसानों को आंदोलन मजबूत करने पर बधाई दी तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षियों पर भी जमकर वार किए.

सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला

ये भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला

ओपी चौटाला ने कहा कि ये आंदोलन सभी वर्गों का है. इस आंदोलन ने जात-पात के नाम पर जहर फैला कर राजनीति करने वाले लोगों को थप्पड़ मारने का काम किया है. आज सरकार ने जनता से मूलभूत सुविधाएं छीन ली हैं. इस कुशासन को खत्म करने के लिए इस आंदोलन को शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का वो मुख्यमंत्री जिन्हें जवानी में घड़ियों की स्मलिंग करते पकड़ा गया था'

हरियाणा के पूर्व सीएम ने अपने भाषण में बीजेपी की सरकार को लुटेरी सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि लुटरे किस्म के लोगों के हाथ में देश और प्रदेश की सत्ता आ गई है. जिनका काम पैसे बटोरना है. ये लोग ऐसे कानून बनाते हैं, जिससे देश का सारा कुछ चुनिंदा व्यपारियों के बाथ में चला जाता है. देश आज बर्बादी की कगार पर है

ये भी पढ़ें: गुरुवार को जंतर-मंतर पहुंचेंगे 200 किसान, सभी के पास होगा किसान मोर्चा कार्ड

ओपी चौटाला ने हरियाणा में मध्यवर्ती चुनावों की आशंका जताई. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने 3600 नौकरियां देने पर जेल की सजा काटी है. पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी देकर फांसी भी चढ़ जाऊ तो कोई दिक्कत नहीं है. किसानों के संसद मार्च पर ओपी चौटाला ने कहा कि 23 जुलाई को विपक्ष और किसान इक्कठे होकर इन काले कानूनों का विरोध करने संसद के बाहर पहुचेंगे और सरकार को मजबूर करने वाले काले कानून वापस लेने की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें: ओपी चौटाला ने तिहाड़ में कैसे बिताए 3 हजार 443 दिन, जेल में उन्हें क्या काम मिला था?

वहीं पेगासस जासूसी मामले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी मिले हुए हैं. ये उन्हें कहने की जरूरत नहीं है. वो आने वाले वक्त में बीजेपी और कांग्रेस को हराने के लिए अन्य विपक्षी दलों को इक्क्ठा करके थर्ड फ्रंट बनाएंगे. बता दें कि मंगलवार को ओपी चौटाला ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर राकेश टिकैत से मुलाकात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.