नई दिल्ली: लंबे इंतजार यानी पांच साल के बाद वसंतकुंज फेडरेशन का चुनाव हुआ. रविवार के दिन वसंतकुंज सी-2 कम्युनिटी सेंटर में पूरी गहमा गहमी के बीच पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान करीब 95 फीसदी मतदान हुआ. इसमें चेयरमैन राजेश पंवार, वाइस चेयरमैन अरुण रूंगटा और सेक्रेटरी अमीना तलवार ने जीत दर्ज की. वहीं, जैसे ही शाम को रिजल्ट घोषित किया गया तो जीते हुए पदाधिकारियों के समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. साथ ही ढोल की थाप पर खूब डांस भी किया.
इस दौरान जीते हुए सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जो काम अभी तक रुके हुए थे, उनको सबसे पहले चालू कराना है और पूरे वसंतकुंज को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. रिजल्ट आने के बाद सभी पदाधिकारी स्थानीय पार्षद मनोज महलावत के घर पर गए. यहां उनका स्वागत पार्षद मनोज महलावत ने मिठाई खिलाकर किया और जीत के लिए शुभकामनाएं दी. मनोज महलावत ने कहा कि फ़ेडरेशन और एमसीडी के बीच तालमेल बनाकर इलाके की हर समस्या का निवारण करेंगे.
पढ़ें: डीडीए ने पड़ोसी राज्यों में क्षतिपूरक वनीकरण की अनुमति देने का किया अनुरोध
पढ़ें: दिल्ली : 24 घन्टे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, सामने आए 66 नए मामले
गौरतलब है कि पिछले पांच साल से वसंतकुंज फेडरेशन का चुनाव नहीं हुआ था. इसके कारण सेक्टरों मे विकास नहीं हो पा रहा था. यहां के रहने वाले लोगों की लंबे समय से मांग थी कि फेडरेशन का चुनाव होना चाहिए, जिससे जीत कर आए पदाधिकारी विकास का कार्य कर सकें. पिछले डेढ़ साल से कोविड के कारण फेडरेशन का चुनाव नहीं हो पा रहा था. अब जाकर जब इलेक्शन हो गए हैं और रिजल्ट भी आ गया तो यहां के लोगों मे खुशी है कि अब फेडरेशन के जो पदाधिकारी जीतकर आए हैं, वो इलाके का विकास कार्य तेजी से कराएंगे.