ETV Bharat / city

दिलशाद गार्डन में नर्सरी पार्क का वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान का नामकरण

दिलशाद गार्डन वार्ड के जीटीबी एनक्लेव जनता फलैट स्थित नर्सरी पार्क का वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान के नाम पर नामकरण किया गया. इसका नामकरण विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने किया.

delhi update news
वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 2:06 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा दिलशाद गार्डन वार्ड के जीटीबी एनक्लेव जनता फलैट स्थित नर्सरी पार्क का वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान के नाम पर नामकरण किया गया. इस पार्क का नामकरण दिल्ली के करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने किया. पार्क के नामकरण के अवसर पर बड़ी संख्या में उत्तराखंड प्रवासी अपने पारंपरिक परिधान में उपस्थित रहे.

इस मौके पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट स्थानीय निगम पार्षद वीर सिंह पंवार और गढ़वाल मित्र समिति द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम में आकर अभिभूत है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए स्थायी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार को बधाई दी.

ये भी पढ़ें : नोएडा में नाबालिग बेटी ने मां को मौत के घाट उतारा

वहीं, वीर सिंह पंवार ने नर्सरी पार्क का वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान के नाम से नामकरण होने पर क्षेत्र वासियों और उपस्थित प्रबुद्धजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली जैसे शहर में उत्तराखंड की प्रतिभाओं और ऐतिहासिक हस्तियों को नये स्वरूप में स्थापित कर युवा पीढ़ी को जोड़ा जा रहा हैं. यह हम सबके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि वीरता की प्रतिक तीलू रौतेली के नाम से इस पार्क का नामकरण किया गया हैं. यह उत्तराखंड समाज के लिए सम्मान की बात है.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा दिलशाद गार्डन वार्ड के जीटीबी एनक्लेव जनता फलैट स्थित नर्सरी पार्क का वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान के नाम पर नामकरण किया गया. इस पार्क का नामकरण दिल्ली के करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने किया. पार्क के नामकरण के अवसर पर बड़ी संख्या में उत्तराखंड प्रवासी अपने पारंपरिक परिधान में उपस्थित रहे.

इस मौके पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट स्थानीय निगम पार्षद वीर सिंह पंवार और गढ़वाल मित्र समिति द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम में आकर अभिभूत है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए स्थायी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार को बधाई दी.

ये भी पढ़ें : नोएडा में नाबालिग बेटी ने मां को मौत के घाट उतारा

वहीं, वीर सिंह पंवार ने नर्सरी पार्क का वीरबाला तीलू रौतेली स्मृति उद्यान के नाम से नामकरण होने पर क्षेत्र वासियों और उपस्थित प्रबुद्धजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली जैसे शहर में उत्तराखंड की प्रतिभाओं और ऐतिहासिक हस्तियों को नये स्वरूप में स्थापित कर युवा पीढ़ी को जोड़ा जा रहा हैं. यह हम सबके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि वीरता की प्रतिक तीलू रौतेली के नाम से इस पार्क का नामकरण किया गया हैं. यह उत्तराखंड समाज के लिए सम्मान की बात है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.