नई दिल्ली: डॉ. हेडगेवार अस्पताल कोरोना काल में कोरोना टेस्टिंग सेंटर के तौर पर भी काम कर रहा है. यहां औसतन सप्ताह में 60 से 70 कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. जिसमें पब्लिक के साथ ही अस्पताल के स्टाफ भी शामिल हैं.
स्क्रीनिंग कमेटी लेती है टेस्ट का फैसला
इस अस्पताल में टेस्ट के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी है जो मरीज में बीमारी के लक्षण देखकर ये फैसला लेते हैं कि किसका कोरोना टेस्ट करवाया जाए. रिपोर्ट आने तक यहां मरीजों के लिए 20 बेड का आइसोलेशन सेंटर भी है.
पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है टेस्ट करवाने वालों की संख्या
इस अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग सेंटर के साथ ओपीडी सुविधाएं भी चल रही हैं. ऐसे में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट पिछले दो महीने से बिना छुट्टी काम कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना टेस्ट करवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.