नई दिल्ली: दांतो के जबड़े में चोट लगने के बाद अगर आपका मुंह नहीं खुलता है, तो अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई तकनीक का उपयोग करके आप की इस परेशानी को दूर कर सकता है. एम्स ऐसे कई मरीजों पर नई तकनीक का उपयोग करके सफल ऑपरेशन कर चुका है. देश के अलग-अलग डॉक्टरों को इसकी वर्कशॉप दी जा रही है.
दिल्ली के किसी सरकारी अस्पताल में नहीं होती ऐसी सर्जरी
अहम बात यह है कि इस तरह की सर्जरी दिल्ली के किसी भी अस्पताल में नहीं होती है और यह बात खुद डॉ.अजय रॉय चौधरी ने मानी है. उनका कहना है कि एम्स लगातार ओरल हेल्थ को लेकर सर्च करता रहता है जिसके बाद में कटिंग तकनीक का प्रयोग करके सफल बनाया है. हमें लगातार प्रयास कर रहे हैं सभी अस्पतालों में किया जाए. अहम बात यह है कि एम्स में इस सर्जरी के लिए डेढ़ लाख रुपये का खर्चा आ रहा है.
फिलहाल एम्स के ओरल एन्ड मेक्सिलोफेशियल डिपार्टमेंट ने इस तकनीक के जरिये सफल सर्जरी की है.देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से एम्स 60 डॉक्टरों को इसकी वर्क शॉप दे रहा है, उसके बाद अन्य राज्यो में इसका उपचार मरीजो को कितना लाभ दे पाता है.