ETV Bharat / city

नर्सरी एडमिशन: बैन क्राइटेरिया अपलोड करने वाले निजी स्कूलों को शिक्षा निदेशालय का नोटिस - नर्सरी एडमिशन न्यूज़

नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया जारी है. वहीं दिल्ली के करीब 1725 निजी स्कूलों में से 302 स्कूलों ने अभी तक शिक्षा निदेशालय की अधिकारी वेबसाइट पर अपने दाखिला मानक अपलोड नहीं किए हैं. जबकि कई स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने बैन किए हुए दाखिला मानक अपलोड कर दिए हैं. निजी स्कूलों के इस लापरवाही रवैये को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने डीडीई के जरिए इन स्कूलों को फटकार लगाई है.

Directorate of Education notice to private schools uploading Ban Criteria due to nursery admission in delhi
नर्सरी एडमिशन
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया जारी है. वहीं दिल्ली के करीब 1725 निजी स्कूलों में से 302 स्कूलों ने अभी तक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने दाखिला मानक अपलोड नहीं किए हैं. जबकि कई स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने बैन किए हुए दाखिला मानक अपलोड कर दिए हैं. निजी स्कूलों के इस लापरवाह रवैये को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने डीडीई के जरिए इन स्कूलों को फटकार लगाई है. साथ ही जल्द से जल्द दाखिला मानक अपलोड करने और गलत दाखिला मानक हटाकर, नए दाखिला मानक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

निजी स्कूलों को शिक्षा निदेशालय का नोटिस

यह भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन: 500 से अधिक स्कूलों ने अपलोड नहीं किया क्राइटेरिया


प्रतिबंधित दाखिला मानक भी शामिल

नर्सरी एडमिशन के लिए निजी स्कूलों द्वारा दाखिला मानक तय किए जाते हैं, जिसके आधार पर छात्रों को 100 में से अंक दिए जाते हैं. ज्ञात हो कि इन मानकों में से करीब 50 ऐसे मानक हैं जिन पर कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाया जा चुका है. लेकिन निजी स्कूल अब भी इन प्रतिबंधित मानकों को अपने प्वाइंट सिस्टम में शामिल करने से बाज नहीं आ रहे. प्रतिबंधित दाखिला मानकों में सबसे पहला मानक यही था कि किसी भी अभिभावक के ट्रांसफर को नर्सरी दाखिले का आधार नहीं बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने नर्सरी एडमिशन में मिली उम्र सीमा छूट का किया स्वागत

वहीं यह बात सामने आई है कि दिल्ली के कई निजी स्कूलों ने बैन किए हुए इस मानक को अपने दाखिला मानकों में शामिल कर लिया है और इसके लिए बाकायदा 5 से 10 अंक भी दिए गए हैं. इसके अलावा नर्सरी एडमिशन के दौरान बच्चे के अभिभावकों के इंटरव्यू लेने के मानक पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन कई निजी स्कूलों ने अभिभावकों के इंटरव्यू के लिए 50 पॉइंट तक के अंक दिए हैं. इसके अलावा अभिभावकों के प्रोफेशन पर दाखिला देने के मानक पर भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है. जबकि यह बात सामने आई है कि कई स्कूलों ने उन अभिभावकों के बच्चों के लिए दाखिले में 10 पॉइंट दिए हैं, जिनके अभिभावक डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे सरकारी पदों पर कार्यरत है. वहीं कुछ निजी स्कूल तो ऐसे हैं, जिन्होंने 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर ही पूरे के पूरे 100 नंबर दे दिए हैं.

यह भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन: निजी स्कूल दे सकेंगे तय उम्र सीमा में 30 दिनों की छूट


स्कूलों को फटकार

इस तरह के दाखिला मानकों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने पर शिक्षा निदेशालय ने डीडीई के जरिए इन स्कूलों को फटकार लगाई है. साथ ही कहा है कि जल्द से जल्द प्रतिबंधित दाखिला मानकों को हटाकर नए दाखिला मानक अपलोड किए जाएं.

चार मार्च आवेदन करने की आखिरी तारीख

वहीं नर्सरी दाखिला की बात करें तो, दिल्ली के करीब 1725 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया आयोजित होगी. इनमें से शिक्षा निदेशालय की फटकार के बाद कई स्कूलों ने अपना दाखिला मानक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. वहीं बचे हुए स्कूलों में से भी 200 स्कूलों ने अपना दाखिला मान दिया है. जबकि 302 निजी स्कूल अभी भी ऐसे हैं, जिन्हें दाखिला मानक अपलोड करना बाकी है. नर्सरी दाखिला प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई है और 4 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन: शिक्षा निदेशालय ने दी बड़ी राहत, तय उम्र सीमा में मिली छूट

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया जारी है. वहीं दिल्ली के करीब 1725 निजी स्कूलों में से 302 स्कूलों ने अभी तक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने दाखिला मानक अपलोड नहीं किए हैं. जबकि कई स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने बैन किए हुए दाखिला मानक अपलोड कर दिए हैं. निजी स्कूलों के इस लापरवाह रवैये को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने डीडीई के जरिए इन स्कूलों को फटकार लगाई है. साथ ही जल्द से जल्द दाखिला मानक अपलोड करने और गलत दाखिला मानक हटाकर, नए दाखिला मानक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

निजी स्कूलों को शिक्षा निदेशालय का नोटिस

यह भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन: 500 से अधिक स्कूलों ने अपलोड नहीं किया क्राइटेरिया


प्रतिबंधित दाखिला मानक भी शामिल

नर्सरी एडमिशन के लिए निजी स्कूलों द्वारा दाखिला मानक तय किए जाते हैं, जिसके आधार पर छात्रों को 100 में से अंक दिए जाते हैं. ज्ञात हो कि इन मानकों में से करीब 50 ऐसे मानक हैं जिन पर कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाया जा चुका है. लेकिन निजी स्कूल अब भी इन प्रतिबंधित मानकों को अपने प्वाइंट सिस्टम में शामिल करने से बाज नहीं आ रहे. प्रतिबंधित दाखिला मानकों में सबसे पहला मानक यही था कि किसी भी अभिभावक के ट्रांसफर को नर्सरी दाखिले का आधार नहीं बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने नर्सरी एडमिशन में मिली उम्र सीमा छूट का किया स्वागत

वहीं यह बात सामने आई है कि दिल्ली के कई निजी स्कूलों ने बैन किए हुए इस मानक को अपने दाखिला मानकों में शामिल कर लिया है और इसके लिए बाकायदा 5 से 10 अंक भी दिए गए हैं. इसके अलावा नर्सरी एडमिशन के दौरान बच्चे के अभिभावकों के इंटरव्यू लेने के मानक पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन कई निजी स्कूलों ने अभिभावकों के इंटरव्यू के लिए 50 पॉइंट तक के अंक दिए हैं. इसके अलावा अभिभावकों के प्रोफेशन पर दाखिला देने के मानक पर भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है. जबकि यह बात सामने आई है कि कई स्कूलों ने उन अभिभावकों के बच्चों के लिए दाखिले में 10 पॉइंट दिए हैं, जिनके अभिभावक डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे सरकारी पदों पर कार्यरत है. वहीं कुछ निजी स्कूल तो ऐसे हैं, जिन्होंने 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर ही पूरे के पूरे 100 नंबर दे दिए हैं.

यह भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन: निजी स्कूल दे सकेंगे तय उम्र सीमा में 30 दिनों की छूट


स्कूलों को फटकार

इस तरह के दाखिला मानकों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने पर शिक्षा निदेशालय ने डीडीई के जरिए इन स्कूलों को फटकार लगाई है. साथ ही कहा है कि जल्द से जल्द प्रतिबंधित दाखिला मानकों को हटाकर नए दाखिला मानक अपलोड किए जाएं.

चार मार्च आवेदन करने की आखिरी तारीख

वहीं नर्सरी दाखिला की बात करें तो, दिल्ली के करीब 1725 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया आयोजित होगी. इनमें से शिक्षा निदेशालय की फटकार के बाद कई स्कूलों ने अपना दाखिला मानक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. वहीं बचे हुए स्कूलों में से भी 200 स्कूलों ने अपना दाखिला मान दिया है. जबकि 302 निजी स्कूल अभी भी ऐसे हैं, जिन्हें दाखिला मानक अपलोड करना बाकी है. नर्सरी दाखिला प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई है और 4 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन: शिक्षा निदेशालय ने दी बड़ी राहत, तय उम्र सीमा में मिली छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.