नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले राजधानी का सियासी माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच निगम में शासित बीजेपी की सरकार ने नाराज कर्मचारियों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है. जिसके तहत अगले कुछ दिनों में होने वाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 6646 अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के मद्देनजर विशेष प्रस्ताव भाजपा की सरकार लाने जा रही है. भाजपा के नेताओं का कहना है कि निगम में कार्यरत कर्मचारी बीजेपी से नाराज नहीं है. निगम में बीजेपी की सरकार सभी कर्मचारियों का वेतन समय से जारी कर रही है.
दिल्ली में अगले 2 महीनों के अंदर नगर निगम की सभी 272 सीटों को लेकर प्रमुख चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा रोटेशन पॉलिसी भी जारी हो चुकी है. चुनावी माहौल भी बनना शुरू हो गया है. इस बीच नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा निगम में कार्यरत लगभग 70 हज़ार कर्मचारियों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है. दरअसल निगम में कार्यरत कर्मचारी समय पर वेतन जारी न किए जाने, पेंडिंग एरियर समेत अन्य मांगों के पूरा न होने से नाराज हैं. वहीं दूसरी तरफ निगम में अनुबंधित आधार,अनियमित दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मचारी भी बीजेपी से नाराज हैं. क्योंकि उन्हें बीजेपी ने अपने वादे के अनुसार अभी तक पक्का नहीं किया है.
इस बीच अब इन सभी नाराज कर्मचारियों को मनाने की कवायद निगम में शासित बीजेपी ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जल्द ही नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा फरवरी के इसी महीने में अगले कुछ दिनों के अंदर होने वाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विशेष प्रस्ताव लाकर 1998 से 2003 तक नियुक्त हुए अनियमित 6646 सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के मद्देनजर प्रस्ताव लाकर उसे पास किया जाएगा. जिसे फरवरी माह में ही होने वाले हाउस में पास करके उस पर मोहर लगा दी जाएगी. जिसके बाद निगम कमिश्नर के द्वारा फरवरी के महीना खत्म होने से पहले उस पूरे प्रस्ताव की नोटिफिकेशन निकालने का भी प्रयास निगम के द्वारा किया जाएगा. जिसके बाद कर्मचारियों को एक-एक करके नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के एक और नेता आम आदमी पार्टी में शामिल, छोड़ा कांग्रेस का हाथ
निगम में बीजेपी की सरकार के ने सफाई कर्मचारियों का जनवरी माह का वेतन जारी कर दिया और बाकी बचे कर्मचारियों का भी बकाया वेतन जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा. नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी की सरकार लगातार निगम में कर्मचारियों की विभिन्न यूनियंस के साथ बातचीत करके उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है. ताकि आगामी निगम चुनाव में बीजेपी को इसका नुकसान न हो. हालांकि इस पूरे मामले पर बातचीत के दौरान निगम में बीजेपी नेता जोगीराम जैन ने इस बात से पूर्ण तरीके से इनकार किया है कि निगम कर्मचारी बीजेपी से नाराज हैं.