नई दिल्लीः वार्ड कमेटी के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद, अब नॉर्थ एमसीडी ने स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. 12 जुलाई को जहां स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद को लेकर नामांकन भरे जाएंगे. वहीं, 16 जुलाई को दोनों पदों पर चुनाव होंगे.
इन दोनों पदों के लिए चुनाव महज एक कागजी है, क्योंकि भाजपा के पास पूरा बहुमत है और भाजपा के ही उम्मीदवारों का चुना जाना तय है. हालांकि, इन चुनावों की अहमियत, इसलिए अधिक से हो जाती है, क्योंकि यह निगम का आखरी साल है. इसके बाद अगले साल दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनाव होने हैं. ऐसे में नए चुने जाने वाले स्टैंडिंग चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के सामने कई कड़ी चुनौतियां होंगी.
![स्टैंडिंग कमेटी चुनाव की तारीखों का ऐलान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-northmcd-vis-7206718_07072021191218_0707f_1625665338_733.jpg)
आखिरकार, नॉर्थ एमसीडी ने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के पद के लिए चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. हालांकि, ये चुनाव महज एक औपचारिकता है. भाजपा के उम्मीदवारों का जीतना तय है, लेकिन इन चुनावों महत्व, अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनाव को देखते हुए बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD: क्रॉस वोटिंग के चलते हारी भाजपा, नरेला जोन में आप ने बिना बहुमत मारी बाजी
ये भी पढ़ें-सिटी एसपी आप की निर्विरोध जीत, भाजपा कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार