नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने आज सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर निगम अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. सफाई कर्मचारियों के साथ हाल ही में हुई बैठक के दौरान सामने आई चार प्रमुख समस्याओं पर इस बैठक में गहन चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्ट: नगर निगमों के कर्मचारियों को सैलरी देने की मांग पर सुनवाई आज
ये भी पढ़ें:-दिल्ली नगर निगम चुनाव की दशा व दिशा तय करेगा उपचुनाव: अनिल भारद्वाज
जरूरी समस्याओं को लेकर चर्चा की
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि निगम अधिकारियों के साथ आज उन्होंने कर्मचारियों की सभी जरूरी समस्याओं को लेकर चर्चा की. आज जिन समस्याओं के ऊपर चर्चा हुई, उसमें लेफ्ट ऑउट केस और निगम कर्मचारियों को पक्का किए जाने के मामले प्रमुख थे. मेयर ने बताया कि लेफ्ट आउट केस के मामले मार्च के महीने मे कर्मचारियों को अच्छी खबर मिल सकती है.
सफाई कर्मचारियों की मांग पर चर्चा
सफाई कर्मचारियों की तरफ से पिछले काफी लंबे समय से पक्का किए जाने का लेफ्ट आउट केस और कैशलेस इलाज सुविधा की मांग की जा रही है. इसको लेकर आज मेयर ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक ली, ताकि इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जा सके.