नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एकीकृत हो चुकी दिल्ली नगर निगम के सभी विभागों के अंदर अधिकारियों के बंटवारे का काम अब पूरा हो चुका है. जिसके बाद निगम द्वारा किए जाने वाले प्रशासनिक कामों में ना सिर्फ तेजी आएगी बल्कि सभी विभागीय काम सुचारु रुप से हो सकेंगे. साथ ही एमसीडी में अब हर एक विभाग में नोडल अधिकारी भी होगा जिसकी जिम्मेदारी उस विभाग के काम को लेकर होगी.
दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 12 जोन में डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति के काम भी पूरा हो चुका है. यह सभी क्षेत्रीय डिप्टी कमिश्नर अपने अपने जोन के अंदर ना सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था को संभालेंगे बल्कि नागरिकों तक सभी सुविधाएं मूलभूत भली-भांति तरीके से पहुंचे इसे भी सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही निगमे के बाकी सभी विभागों में भी उनके अध्यक्षों की नियुक्ति भी निगम के द्वारा कर दी गई है. साथ ही हर एक विभाग का काम भली-भांति तरीके से हो उसके लिए नोडल अधिकारी को भी नियुक्त कर दिया गया है, जिसकी जवाबदेही विभाग के प्रति होगी.
इसे भी पढ़ेंः प्रगति मैदान के टनल शुरू होने से कम होगा जाम, उद्घाटन के लिए मांगा प्रधानमंत्री से समय
दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभाग जिसमें बिल्डिंग विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, डेमस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, संपत्ति कर विभाग, वित्तीय विभाग, कानून विभाग, आयुष विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, सतर्कता विभाग आदि जो निगम के अंतर्गत आते हैं उन सभी विभागों के अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी गई है. सभी ने अपना पदभार भी संभाल लिया है. साथ ही निगम कमिश्नर और विशेष अधिकारी द्वारा इन सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ एक बैठक भी हो चुकी है, जिसमें इन सभी अधिकारियों को अपने विभाग की जिम्मेदारी किस तरह से चलाना है और कैसे नागरिकों तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचानी है इसके बाबत निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.