नई दिल्ली: छठ पूजा में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं, ऐसे में लोग दुविधा में पड़े हैं कि वह छठ कहां मनाएंगे. लोगों का कहना है कि सरकार को छठ घाट पर ही छठ मनाने के लिए परमिशन देनी चाहिए. इसी क्रम में द्वारका सेक्टर 3 स्थित जेजे कॉलोनी के लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से छठ पूजा मनाने की परमिशन देने के लिए गुहार लगाई है.
'छठ कहां मनाएंगे, इस बात को लेकर परेशान'
जेजे कॉलोनी की रहने वाली गिरजा देवी का कहना है कि वह लोग हर वर्ष छठ मानते है, लेकिन इस बार सरकार द्वारा छठ पूजा की कोई भी तैयारी नहीं की गई है. जिसके कारण वह परेशान हो रहे हैं कि वह छठ कहां मनाएंगे. वहीं कॉलोनी की दूसरी महिला का कहना है कि वह लोग झुग्गी में रहने वाले लोग हैं, ऐसे में अगर वे लोग छठ घाट पर छठ नहीं मनाएंगे तो, कहां मनाएंगे. वहीं कॉलोनी में रहने वाली दूसरी गिरिजा देवी का कहना है सरकार द्वारा अभी तक छठ घाट तैयार नहीं किया गया है. ऐसे में वह लोग पूजा की तैयारियां कैसे कर पाएंगे.
लोग छठ मनाने के लिए लगा रहे हैं गुहार
कोरोना को लेकर सरकार द्वारा छठ घाट पर छठ पूजा मनाने के लिए परमिशन नहीं देने से लोग नाखुश नजर आ रहे हैं. ऐसे मे लोग सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं, उन्हें छठ घाट पर ही छठ मनाने की परमिशन दी जाएं.