नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया कांड ने जहां सभी को झकझोर कर रख दिया था तो वहीं निर्भया के पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने भी कैंडल मार्च के जरिए अपनी आवाज बुलंद रखी थी. उन्होंने न्याय मिलने तक प्रतिदिन कैंडल जलाई और आखिर में शुक्रवार को दी गई फांसी के बाद कैंडल स्थल पर पोस्टर भी चस्पा किया गया.
देर से ही सही लेकिन मिला न्याय
आपको बता दें कि निर्भया के पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने लगातार निर्भया की मां का साथ दिया, जिससे उन्हें ताकत मिल सके. लगातार उनके घर के बाहर कैंडल स्थल बना दिया था. जहां पर प्रतिदिन कैंडल जलाकर न्याय की दुआएं मांगी जाती थी.
वहीं शुक्रवार को जब चारों कैदियों को फांसी की सजा दी गई तो उसके बाद इस कैंडल मार्च के स्थान पर पोस्टर भी बदलते हुए दिखाई दिए. पोस्टर में साफ लिखा है कि निर्भया के माता-पिता को सात साल बाद भले ही न्याय मिला हो लेकिन आखिर में सच्चाई की जीत हुई.
फिलहाल अक्षरधाम अपार्टमेंट में लंबे समय से कैंडल मार्च करने वाली महिलाओं में भी आज खुशी की लहर है और उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताया.