नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले अब फिर से कम होकर 100 से नीचे आ गए हैं. इससे पहले 27 जनवरी को 96 नए केस आए थे, लेकिन आज का आंकड़ा उससे भी नीचे आ गया है. वहीं कोरोना संक्रमण दर में भी बड़ी कमी दिख रही है और पहली बार यह दर 0.17 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर आ गई है. साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी अब तक के सबसे कम स्तर 0.15 फीसदी पर पहुंच गई है.
![New corona cases reduced by 100 in Delhi infection rate 0 dot17 percent for the first time](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-covid-health-bulletin-report-vis-7205761_16022021161253_1602f_1613472173_790.jpg)
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो यह दर भी अब तक के उच्चतम स्तर पर आकर 98.13 फीसदी है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 94 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,37,181 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.46 फीसदी पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: 'अच्छे होंगे 5 साल' से 'तरक्की के 6 साल' तक पहुंचा AAP का सफर
24 घंटे में एक की मौत
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दो दिनों में लगातार यह आंकड़ा दो था. हालांकि उससे एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना से मौत के मामले शून्य पर पहुंच गए थे. बीते हफ्ते दो दिन कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. अब दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा बीते दिन जितना ही 10,894 है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली के अभी 1.71 फीसदी है.
होम आइसोलेशन में 416 मरीज
रिकवरी की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 110 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,25,268 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में कुछ कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 1019 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 416 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.
एक करोड़ 16 लाख से ज्यादा टेस्ट
कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, दिल्ली में अब इनकी संख्या 666 हो गई है. बीते 24 घंटे में 56,944 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 34,679 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 22,265 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,16,64,901 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5765 में से 5295 कोरोना बेड्स खाली हैं, सिर्फ 470 पर ही मरीज हैं.