नई दिल्ली: दिल्ली में भी बर्ड फ्लू के दस्तक देने के बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मोती बाग स्थित एक वेटरनरी अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के सुपर विजन में एक रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है.
एनएमसी द्वारा जारी किया गया सर्कुलर इस टीम में वेटरनरी अस्पताल के एक सर्जन, इलाके की सफाई इंस्पेक्टर, सीनियर स्टैटिकल इन्वेस्टिगेटर और एक मेडिकल सोशल वर्कर को शामिल किया गया है. रैपिड एक्शन टीम नई दिल्ली नगर पालिका क्षेत्र में पक्षियों की जांच करेगी. खासकर पोल्ट्री से संबंधित मुर्गी, बत्तख और दूसरे प्रवासी पक्षियों की जांच पड़ताल करेगी. साथ ही इलाके में रहने वाले लोगों को बर्ड फ्लू संक्रमण से संबंधित जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी करेगी. इस टीम को हर सप्ताह रिपोर्ट संबंधित विभाग में देने का विशेष निर्देश दिया गया है. यह सर्कुलर एनडीएमसी की स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रमेश कुमार के आदेश से जारी किया गया है.