ETV Bharat / city

CAIT: 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन का आयोजन - कैट ई-कॉमर्स और जीएसटी पर विरोध अभियान

दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जो 8 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा. इस सम्मेलन में कैट ई-कॉमर्स और जीएसटी पर विरोध अभियान चलाएगा.

National Business Conference organized from 8 February to 10 February in Delhi
दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन का आयोजन
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:55 AM IST

नई दिल्ली: 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स भी भाग लेगा. साथ ही सम्मेलन में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी और दमनकारी व्यापारिक नीतियों के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताएगा.

दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन का आयोजन
200 से अधिक व्यापारी होंगे शामिल

कैट ने कहा है कि यह विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां देश के करीब 80 लाख करोड़ रुपये के खुदरा व्यापार पर कब्जा जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए हम राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में यह मुद्दा उठाएंगे. साथ ही देश भर के व्यापारी इस चीज को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. बता दें कि इस सम्मेलन में अलग अलग राज्यों के 200 से अधिक व्यापारी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:-कैट ने देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में यूएसआईबीसी के हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई

व्यापारी उठाएंगे जीएसटी का मुद्दा

इसके साथ ही इस सम्मेलन में देशभर के व्यापारी जीएसटी के सरलीकरण को लेकर भी अपनी रणनीति बनाएंगे. साथ ही अपनी नीतियों को लेकर व्यापारी भारत बंद का निर्णय भी ले सकते है. कैट का कहना है कि जीएसटी कार्यान्वयन के समय घोषित बुनियादी सिद्धांतों के ठीक विपरीत एक जटिल और कठोर कर प्रणाली बन गई है.

नई दिल्ली: 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स भी भाग लेगा. साथ ही सम्मेलन में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी और दमनकारी व्यापारिक नीतियों के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताएगा.

दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन का आयोजन
200 से अधिक व्यापारी होंगे शामिल

कैट ने कहा है कि यह विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां देश के करीब 80 लाख करोड़ रुपये के खुदरा व्यापार पर कब्जा जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए हम राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में यह मुद्दा उठाएंगे. साथ ही देश भर के व्यापारी इस चीज को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. बता दें कि इस सम्मेलन में अलग अलग राज्यों के 200 से अधिक व्यापारी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:-कैट ने देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में यूएसआईबीसी के हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई

व्यापारी उठाएंगे जीएसटी का मुद्दा

इसके साथ ही इस सम्मेलन में देशभर के व्यापारी जीएसटी के सरलीकरण को लेकर भी अपनी रणनीति बनाएंगे. साथ ही अपनी नीतियों को लेकर व्यापारी भारत बंद का निर्णय भी ले सकते है. कैट का कहना है कि जीएसटी कार्यान्वयन के समय घोषित बुनियादी सिद्धांतों के ठीक विपरीत एक जटिल और कठोर कर प्रणाली बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.