नई दिल्ली: नरेला पुलिस ने हरियाणा के कुख्यात मोनू पंडित गिरोह के शार्प शूटर रजनीश को गिरफ्तार किया है. वह हत्या एवं हत्या के प्रयास के आठ मामलों में फरार चल रहा था. नरेला पुलिस को बदमाश रजनीश का सुराग फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तारी के दौरान मिला था.
ये भी पढ़ें:सस्ती ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर ठगी, जांच में जुटी पुलिस
नरेला इलाके में बीते साल दो बदमाशों ने घर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस को सागर नाम के आरोपी की तलाश थी. एसीपी नरेला नीरव पटेल की देखरेख में गठित एसआई अजय की टीम ने रविवार को सागर को इलाके से गिरफ्तार किया.
जांच में सागर के घर से पुलिस को रजनीश का सुराग मिला. पुलिस ने पिस्टल एवं कारतूस समेत नरेला इलाके से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी मिली. जांच में मालूम हुआ कि रजनीश भाड़े के हत्यारे के तौर पर हरियाणा में छह लोगों की हत्या कर चुका है, लेकिन तब से वह फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें:नोएडा: तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, चोरी की बाइक बरामद
हरियाणा को इस शातिर बदमाश लंबे समय से तलाश थी ,आखिरकार उसको दिल्ली के नरेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.