ETV Bharat / city

नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने एक चोर को किया गिरफ्तार, 2 स्कूटी बरामद

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 2:22 PM IST

राजधानी दिल्ली (Delhi News) में बढ़ते अपराध (Crime In Delhi) पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police News) इलाके में लगातार गश्त कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो चोरी की स्कूटी एक मोबाइल फोन और 1 ईयर फोन का सेट बरामद किया गया है.

narcotics squad team arrested thief in south delhi
नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने एक चोर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली (South Delhi News) के नारकोटिक्स स्क्वायड (Delhi Narcotics Squad Team) की टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो चोरी की स्कूटी एक मोबाइल फोन और 1 ईयर फोन का सेट बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बढ़ते सड़क अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस इलाके में गश्त कर रही है. एसीपी विजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई गौरव दलाल, एएसआई राजेश त्यागी, हेड कांस्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल प्रवीण टोकस, अमित और संजय को शामिल किया गया.

नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने एक चोर को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : फतेहपुर पुलिस ने चोरी कर भाग रहे 3 चोर को पकड़ा, 5 मोबाइल बरामद

पुलिस टीम ने टीम 16 जून को लगभग 9:30 बजे पेट्रोलिंग और रेंडम चेकिंग के दौरान एक आरोपी को पकड़ा. जिसकी पहचान राहुल के रूप में की गई. वह मदनगीर का रहने वाला बताया गया. उसकी निशानदेही पर एशियन मार्केट के पास से दो स्कूटी और एक मोबाइल फोन के साथ एक सेट चोरी का ईयर फोन का बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली (South Delhi News) के नारकोटिक्स स्क्वायड (Delhi Narcotics Squad Team) की टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो चोरी की स्कूटी एक मोबाइल फोन और 1 ईयर फोन का सेट बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बढ़ते सड़क अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस इलाके में गश्त कर रही है. एसीपी विजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई गौरव दलाल, एएसआई राजेश त्यागी, हेड कांस्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल प्रवीण टोकस, अमित और संजय को शामिल किया गया.

नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने एक चोर को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : फतेहपुर पुलिस ने चोरी कर भाग रहे 3 चोर को पकड़ा, 5 मोबाइल बरामद

पुलिस टीम ने टीम 16 जून को लगभग 9:30 बजे पेट्रोलिंग और रेंडम चेकिंग के दौरान एक आरोपी को पकड़ा. जिसकी पहचान राहुल के रूप में की गई. वह मदनगीर का रहने वाला बताया गया. उसकी निशानदेही पर एशियन मार्केट के पास से दो स्कूटी और एक मोबाइल फोन के साथ एक सेट चोरी का ईयर फोन का बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.