नई दिल्ली: नांगलोई पुलिस ने एक घोषित बीसी सहित 2 वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक बटन ऑपरेटेड चाकू भी बरामद किया गया है.
नांगलोई पुलिस के एएसआई राजेंदर, हेड कॉन्स्टेबल पवन और उनकी टीम ने 2 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नांगलोई के शहजाद हुसैन उर्फ मद्दों जो कि एरिया का घोषित बीसी है और साहिल उर्फ गोलू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी साहिल के पास से एक बटन ऑपरेटेड चाकू भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों की तलाश में काफी दिनों से लगी हुई थी.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक कि जांच में आरोपी साहिल पर 4 आपराधिक मामलों के होने का पता चला है.