नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली सरकार के आदेश के बाद 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है. इसी को देखते हुए नजफगढ़ व्यापार मंडल की तरफ से 5 जून से ही अलग-अलग मंदिरों में सैनिटाइजेशन का अभियान शुरू कर दिया गया है.
30 से ज्यादा मंदिरों को किया गया सेनेटाइज
दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में व्यापार मंडल के अध्यक्ष के जरिए 30 से ज्यादा अलग-अलग मंदिरों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाने की पहल की गई है. यह अभियान 5 जून से 15 जून तक चलाया जाएगा, जिससे सभी मंदिर सेनेटाइज हो सके.
सैनिटाइजर का छिड़काव
इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल ने बताया कि अभी तक 25 मंदिरों को सेनेटाइज किया जा चुका है. पांच मंदिरों में सैनिटाइजेशन का काम बाकी है. जो कि जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
ढकी जा रही हैं सभी मंदिरों की घंटियां
साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे लोग मंदिर में लगी घंटियों को कपड़े से ढक रहे हैं. ताकि कोई भी श्रद्धालु घंटी को हाथ ना लगा सके. क्योंकि अलग- अलग व्यक्तियों के जरिए मेटल को छुए जाने से वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक रहता है.
15 जून तक जारी रहेगा अभियान
अभी तक व्यापार मंडल ने जिन मंदिरों को सेनेटाइज करवाया है. उनमें प्रमुख रूप से श्री ठाकुरद्वार राधा कृष्ण मंदिर, जैन मंदिर, परशुराम मंदिर, गोपाल नगर स्थित दुर्गा मंदिर और धर्मपुरा स्थित शिव मंदिर शामिल हैं. इस तरह मंदिरों को सैनिटाइज करने का यह अभियान 15 जून तक जारी रहेगा.