नई दिल्ली: नजफगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद हुए हैं. हत्या की यह वारदात 15 फरवरी को हुई थी. मामले में दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट चुकी है.
पीसीआर कॉल पर हत्या की जानकारी
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस के अनुसार नजफगढ़ पुलिस को एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी. जिसमें कॉलर ने पुलिस को बताया कि उसके भाई और दोस्त ने मिलकर उसके घर में एक व्यक्ति का खून कर दिया है.
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन कंप्लेंट करने वाले व्यक्ति का फोन बंद मिला. पुलिस जब बताए गए घर पर पहुंची तो घर के बाहर ताला लगा हुआ था. पुलिस को घर के अंदर खून से सने कपड़ो में बेडशीट से लिपटी एक लाश मिली. इसके बाद पुलिस ने नजफगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी जिसमें आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गाया.
हत्या में इस्तेमाल चाकू, डंडा और मोबाइल बरामद
नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में जब एसएचओ सुनील कुमार की पुलिस टीम लगातार आरोपी संदीप से पूछताछ करने लगी. पूछताछ में संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर जोगिन्दर की हत्या की है.
इसके बाद पुलिस ने इंटेलिजेंस की मदद से प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप के पास से पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, डंडा और जोगिंदर का मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
पहले से आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस को पता लगा कि जोगिन्दर पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई बार जेल भी जा चुका था. वह बदमाशों को हथियार सप्लाई किया करता था. पुलिस ने जोगिंदर की बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिवार को सौंप दिया.
आगे की पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी बात को लेकर जोगिन्दर से बहस हो गई थी और जिस दिन उन्होंने जोगिंदर की हत्या की उस दिन वह सब नशे की हालत में थे. नशे में होने की वजह से इनके बीच लड़ाई बढ़ गई और उन्होंने जोगिन्दर को मौत के घाट उतार दिया.
दो और आरोपियों की तलाश जारी
जोगिन्दर की हत्या के बाद उन्होंने प्रदीप के भाई राजकुमार और दोस्त नवीन को फोन करके बुलाया और साथ मिलकर बॉडी को डिस्पोजल करने का प्लान बनाया लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए. इसी दौरान राजकुमार ने पकड़े जाने के डर से पुलिस को फोन करके मर्डर की सूचना दे दी. फिलहाल पुलिस इस मामले में राजकुमार और नवीन की तलाश में जुट गई है.