नई दिल्लीः किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. इसके समर्थन में कई राजनीतिक संगठन भी थे. वहीं, दिल्ली देहात की सबसे बड़ी नजफगढ़ मार्केट में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा. यहां आम जीवन सामान्य नजर आया.
ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
नजफगढ़ मार्केट में एक भी दुकान बंद नजर नहीं आईं. वहीं, मार्केट में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ भी दिखाई दी. मार्केट का नजारा आम दिनों जैसा था. खुली दुकानों में ग्राहक जमकर खरीदारी करते नजर आए.
मार्केट ने किया भारत बंद का विरोध
नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल ने बताया कि दुकानदार पूरी तरह से भारत बंद का विरोध कर रहे हैं. मार्केट की सभी दुकानें खुली हुई हैं. दुकानदार भारत बंद का साथ देने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ खड़े हैं.
व्यापारियों का नहीं किसान आंदोलन से लेना-देना
दुकानदार पंकज बजाज ने बताया कि किसान आंदोलन पूरी तरह केंद्र से जुड़ा हुआ मसला है. इसमें व्यापारियों का कोई रोल नहीं है. ऐसे में मार्केट बंद ना करने का फैसला लिया है. जिससे कि नजफगढ़ मार्केट प्रभावित ना हो और रोजगार पर कोई असर ना पड़े.