नई दिल्ली: मध्य जिला के आनंद पर्वत थाना इलाके में पैसाें के विवाद में चार युवकों ने 19 साल के एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी (Youth killed in money transaction). वारदात नेहरू नगर (Nehru Nagar) की गली नंबर 11 की है. दाे अक्टूबर को दाेपहर करीब एक बजे 19 वर्षीय शैलेन्द्र केमिस्ट की दुकान पर काम कर रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसे केमिस्ट शॉप से बुला कर चाकू मार दिया.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तार की मांग काे लेकर सड़क शव रख कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया (family jammed the road). फिलहाल पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये खबर भी पढ़ेंः पार्क में मिला लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
परिजनाें ने बताया कि शनिवार दोपहर केमिस्ट की दुकान पर काम करने वाले शैलेंद्र को किसी बहाने से बुलाकर उससे हाथापाई करने लगे. जब शैलेन्द्र ने इसका विरोध किया ताे उसे चाकू मार दिया. अस्पताल जाते जाते समय रास्ते में शैलेन्द्र की मौत हो गई. परिजनाें की मानें ताे दाेनाें के बीच पैसे का विवाद चल रहा था.
ये खबर भी पढ़ेंः दसवीं के छात्र ने 11वीं के छात्र को मारा चाकू, अस्पताल में मौत
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के अपराधी बेखाैफ हो गए हैं. लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन पर लगाम लगाने में असमर्थ है.