ETV Bharat / city

ग्रेटर कैलाश में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, एक साथ खड़ी हाे सकेंगी 399 गाड़ियां - Greater Kailash mein multilevel parking banega

दिल्लीवासियों को राजधानी में जल्द ही पार्किंग की समस्या जो अभी सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है, उससे कुछ हद तक राहत मिलने जा रही है. दरअसल दक्षिण दिल्ली नगर निगम दूसरी सबसे बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण जल्द शुरू करेगी.

मल्टीलेवल पार्किंग
मल्टीलेवल पार्किंग
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली वालों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के मद्देनजर एसडीएमसी (SDMC) जल्द ही ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में 10 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाने जा रहा है. यह पार्किंग पूरी तरीके से ऑटोमेटिक होगी. इसमें शटल तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में बनाई जा रही इस पार्किंग के अंदर लगभग 399 गाड़ियां खड़ी करने की जगह होगी. पार्किंग की देखरेख इसे बनाने वाली कंपनी ही 10 साल के लिए करेगी. इसका कॉन्ट्रेक्ट निगम ई-टेंडर के माध्यम से देगा. पूरी योजना को लेकर स्टैंडिंग कमेटी में प्रस्ताव पारित हो चुका है. अब हाउस में प्रस्ताव पारित होने के बाद ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू हाे सकेगी.

यह पार्किंग सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए होगी. पूरी पार्किंग के निर्माण में 50 करोड़ से अधिक लागत आने का अनुमान है. निगम के अनुसार, पूरी पार्किंग लगभग 10 मंजिला होगी. मल्टी लेवल पार्किंग को बनाने में निगम को लगभग एक साल का वक्त लगेगा. इस 1 साल के वक्त में पार्किंग को पूरी तरीके से तैयार कर जनता को समर्पित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः साउथ दिल्ली में मल्टीलेवल पार्किंग शुरू, जाम की समस्या भी हुई हल

उम्मीद की जा रही है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट वन (Greater Kailash Part One) में एसडीएमसी (SDMC) के अंतर्गत आने वाली इस बड़ी मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण के बाद न सिर्फ जाम की स्थिति खत्म होगी, बल्कि स्थानीय लोगों दुकानदारों व्यापारियों और ग्राहकों को गाड़ी खड़ी करने में (convenient to park car) सहूलियत होगी. पार्किंग की समस्या का कुछ हद तक समाधान होगा. इस पूरी पार्किंग में शटल तकनीक होगी यानी कि ऑटोमेटिक पार्किंग सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः बदलने वाली है राजधानी की सूरत! मेट्रो विस्तार व कई फ्लाईओवर और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने पर चर्चा

जिससे करीब दाे मिनट में खड़ी की गई गाड़ी बाहर निकाली जाएगी और इतने ही समय में गाड़ी को अंदर पार्क किया जाएगा. ये पार्किंग ऑटोमेटिक होगी. इसमें गाड़ी पैनल पर खड़ी करने के बाद गाड़ी को खाली जगह ऑटोमेटिक शटल तकनीक (automatic shuttle technology) की सहायता से पार्क किया जाएगा. इसी तरह की पार्किंग एसडीएमसी (SDMC) के क्षेत्र में पहले भी बनाई गई है, जिसमें ग्रीन पार्क भी एक जगह है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली वालों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के मद्देनजर एसडीएमसी (SDMC) जल्द ही ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में 10 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाने जा रहा है. यह पार्किंग पूरी तरीके से ऑटोमेटिक होगी. इसमें शटल तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. ग्रेटर कैलाश पार्ट वन में बनाई जा रही इस पार्किंग के अंदर लगभग 399 गाड़ियां खड़ी करने की जगह होगी. पार्किंग की देखरेख इसे बनाने वाली कंपनी ही 10 साल के लिए करेगी. इसका कॉन्ट्रेक्ट निगम ई-टेंडर के माध्यम से देगा. पूरी योजना को लेकर स्टैंडिंग कमेटी में प्रस्ताव पारित हो चुका है. अब हाउस में प्रस्ताव पारित होने के बाद ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू हाे सकेगी.

यह पार्किंग सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए होगी. पूरी पार्किंग के निर्माण में 50 करोड़ से अधिक लागत आने का अनुमान है. निगम के अनुसार, पूरी पार्किंग लगभग 10 मंजिला होगी. मल्टी लेवल पार्किंग को बनाने में निगम को लगभग एक साल का वक्त लगेगा. इस 1 साल के वक्त में पार्किंग को पूरी तरीके से तैयार कर जनता को समर्पित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः साउथ दिल्ली में मल्टीलेवल पार्किंग शुरू, जाम की समस्या भी हुई हल

उम्मीद की जा रही है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट वन (Greater Kailash Part One) में एसडीएमसी (SDMC) के अंतर्गत आने वाली इस बड़ी मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण के बाद न सिर्फ जाम की स्थिति खत्म होगी, बल्कि स्थानीय लोगों दुकानदारों व्यापारियों और ग्राहकों को गाड़ी खड़ी करने में (convenient to park car) सहूलियत होगी. पार्किंग की समस्या का कुछ हद तक समाधान होगा. इस पूरी पार्किंग में शटल तकनीक होगी यानी कि ऑटोमेटिक पार्किंग सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः बदलने वाली है राजधानी की सूरत! मेट्रो विस्तार व कई फ्लाईओवर और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने पर चर्चा

जिससे करीब दाे मिनट में खड़ी की गई गाड़ी बाहर निकाली जाएगी और इतने ही समय में गाड़ी को अंदर पार्क किया जाएगा. ये पार्किंग ऑटोमेटिक होगी. इसमें गाड़ी पैनल पर खड़ी करने के बाद गाड़ी को खाली जगह ऑटोमेटिक शटल तकनीक (automatic shuttle technology) की सहायता से पार्क किया जाएगा. इसी तरह की पार्किंग एसडीएमसी (SDMC) के क्षेत्र में पहले भी बनाई गई है, जिसमें ग्रीन पार्क भी एक जगह है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.