नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी ने एमसीडी अधिकारियों के साथ किशनगढ़ का निरीक्षण किया. सभी विधायक और सांसदों को लेफ्टिनेंट गवर्नर ने निर्देश दिए हैं कि वो अपने इलाके का निरीक्षण करें.
जहां कहीं भी कोई कमी हो तो उसके बारे में संबंधित विभाग को सूचित करें. दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी ने तमाम अधिकारियों के साथ किशनगढ़ इलाके का निरीक्षण किया. कई जगह कूड़े का अम्बार व सड़कें टूटी हुई थीं.
नालिया जाम थीं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भी शिकायत की. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए. रमेश विधूड़ी ने कहा कि ये जो भी समस्या है.
उसका निष्पादन अगले दो दिनों मे शुरू हो जाएगा. जब से दिल्ली में तीनों एमसीडी भंग हुई हैं. उसके बाद से कई इलाकों मे सफाई की समस्या देखने को मिल रही है.