ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार गरीबों तक नहीं पहुंचा रही केंद्र का भेजा मुफ्त राशन : मनोज तिवारी

कुछ दिनों पहले भाजपा के ही दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने भी अपने इलाके के एक स्कूल में बड़ी मात्रा में राशन के पड़े होने का वीडियो जारी किया था. इसके बाद सांसद मनोज तिवारी भी केजरीवाल सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात कही है.

mp manoj tiwari
मनोज तिवारी
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:48 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के दौरान गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजा जा रहा मुफ्त राशन दिल्ली सरकार जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही है.

सुनें केजरीवाल सरकार पर क्या-क्या बोले सांसद मनोज तिवारी

'जीरो आवर में उठाएगें मुद्दा'

यह बात सेवा सप्ताह के पांचवें दिन उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कही. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में अभी भी बहुत से जरूरतमंद लोगों तक केंद्र द्वारा भेजा जा रहा मुफ्त का राशन नहीं पहुंच रहा है. केंद्र अपनी तरफ से दिल्ली सरकार को राशन दे दिया है.

उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही भजनपुरा स्थित उनके नए दफ्तर में एक महिला बोलते-बोलते बेहोश हो गई, क्योंकि 3 दिन से उनके घर में राशन नहीं था. इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि राशन पड़ा हुआ सड़ रहा है. मनोज तिवारी इस मामले को लोकसभा के जीरो उठाएंगे.

'मामले की हो निष्पक्ष जांच'

मनोज तिवारी का कहना है कि वह इस मामले को एक दिन पहले ही संसद में उठाना चाहते थे, लेकिन गुरुवार को संसद में जीरो आवर में उन्हें समय नहीं मिल पाया, लेकिन वो इस मामले को संसद में जरूर उठाएंगे और मांग करेंगे कि इसकी निष्पक्ष जांच हो.

केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को जाने वाला राशन कहां जा रहा है, क्योंकि अब ये सुविधा बिना राशन कार्ड वालों को भी मिल रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा के ही दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने भी अपने इलाके के एक स्कूल में राशन के बड़ी मात्रा में राशन के पड़े होने का वीडियो जारी किया था. मनोज तिवारी ने इसकी जांच की मांग भी की है.

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के दौरान गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजा जा रहा मुफ्त राशन दिल्ली सरकार जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही है.

सुनें केजरीवाल सरकार पर क्या-क्या बोले सांसद मनोज तिवारी

'जीरो आवर में उठाएगें मुद्दा'

यह बात सेवा सप्ताह के पांचवें दिन उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कही. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में अभी भी बहुत से जरूरतमंद लोगों तक केंद्र द्वारा भेजा जा रहा मुफ्त का राशन नहीं पहुंच रहा है. केंद्र अपनी तरफ से दिल्ली सरकार को राशन दे दिया है.

उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही भजनपुरा स्थित उनके नए दफ्तर में एक महिला बोलते-बोलते बेहोश हो गई, क्योंकि 3 दिन से उनके घर में राशन नहीं था. इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि राशन पड़ा हुआ सड़ रहा है. मनोज तिवारी इस मामले को लोकसभा के जीरो उठाएंगे.

'मामले की हो निष्पक्ष जांच'

मनोज तिवारी का कहना है कि वह इस मामले को एक दिन पहले ही संसद में उठाना चाहते थे, लेकिन गुरुवार को संसद में जीरो आवर में उन्हें समय नहीं मिल पाया, लेकिन वो इस मामले को संसद में जरूर उठाएंगे और मांग करेंगे कि इसकी निष्पक्ष जांच हो.

केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को जाने वाला राशन कहां जा रहा है, क्योंकि अब ये सुविधा बिना राशन कार्ड वालों को भी मिल रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा के ही दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने भी अपने इलाके के एक स्कूल में राशन के बड़ी मात्रा में राशन के पड़े होने का वीडियो जारी किया था. मनोज तिवारी ने इसकी जांच की मांग भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.