नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया (DU admission) चल रही है. स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 65 हज़ार से अधिक सीट हैं, जबकि पहली ही कटऑफ के तहत दूसरे दिन शाम तक 47 हजार 291 एप्लीकेशन प्राप्त हो गए हैं. मालूम हो कि पहली कट ऑफ के तहत छात्र 6 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं.
पहली कट ऑफ के तहत दूसरे दिन 47 हजार 291 छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया, जिसमें 9 हजार 114 एप्लीकेशन को अब तक मंजूरी दी जा चुकी है. इसके अलावा 7 हजार 167 छात्रों ने फीस जमा कर एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. मालूम हो कि पहली कट ऑफ (DU cur off) के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करने की कल यानी 6 अक्टूबर आखिरी दिन है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, जिन पाठ्यक्रमों में सौ फीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है. उन कॉलेजों में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है.
DU : पहली कटऑफ के आधार पर पहले दिन 30 हजार से अधिक आवेदन...
वहीं पहली लिस्ट के आधार पर छात्र 6 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकेंगे. वह एक समय पर एक कॉलेज और कोर्स का ही चयन कर सकते हैं. पहली कट ऑफ के आधार पर कॉलेज 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक दाखिला को मंजूरी दे सकेंगे. दाखिला मंजूरी मिलने पर छात्र 8 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करा सकते हैं. मालूम हो कि इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम में 65 हजार से अधिक सीट के लिए दो लाख 80 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है.