नई दिल्ली: दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर हरियाणा और दिल्ली दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान जारी है. बॉर्डर पर गाड़ियों की आवाजाही पहले से करीब 3 गुना ज्यादा हो गई है और लॉकडाउन 4 के दौरान कमर्शियल गाड़ियों को पूरे तरीके से छूट दी गई है. जहां पुलिस चेकिंग करती हुई दिखाई दी. वहीं नियमों के मुताबिक हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही आवाजाही कर सकता है. गाड़ी में सैनिटाइजर होना अनिवार्य है.
बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग
चेकिंग के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि गाड़ी में बैठा हर व्यक्ति मास्क पहने होना चाहिए. गाड़ी के अंदर सैनिटाइजर होना अनिवार्य है, साथ ही कमर्शियल गाड़ी के अलावा कोई भी गाड़ी अगर बॉर्डर क्रॉस कर रही है तो उसके पास मूवमेंट पास होना भी अनिवार्य है, लेकिन किसी भी तरीके की कमर्शियल गाड़ी, खाद्य सामग्री गाड़ी और बड़े ट्रकों को बिना चेकिंग के आने जाने दिया जा रहा है.
खास बात यह है कि दिल्ली से हरियाणा और पंजाब की तरफ गाड़ियां काफी ज्यादा देखी जा रही है. जबकि हरियाणा-पंजाब से दिल्ली की तरफ आने वाली गाड़ियों की संख्या बहुत कम हैं. दरअसल ज्यादा गाड़ियां ऐसी हैं जो दिल्ली से हरियाणा और पंजाब की तरफ जा रही है. जहां हरियाणा पुलिस लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रही हैं. हरियाणा पुलिस के अधिकारी का कहना है कि वह सभी नियमों को लोगों से पालन करवा रहे हैं और साथ ही बिना मास्क लगाए हुए चालक को रोककर उसको समझाते भी हैं और उसका चालान भी काटा जा रहा है.