नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में स्कूल से घर आ रही तीन नाबालिग सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चियों ने घटना अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने तिमारपुर थाना पुलिस में इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेः फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
जब बच्चियां अपने घर पहुंची तो उन्होंने सारी घटना अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने 100 नंबर पर कॉल कर तिमारपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. परिजन बच्चियों को लेकर तिमारपुर थाने जा ही रहे थे कि रास्ते में खड़े उन चारों लड़कों बच्चियों ने देखा और पहचान लिया. परिजनों ने दो लड़कों को पकड़ लिया जबकि बाकी अन्य दो भागने में कामयाब हो गए. परिजनों ने उन दो लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बच्चियों के बयान के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.