नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन में सभी विकास कार्य रुक गए थे. जिसके बाद पूरे देश के साथ राजधानी को भी अनलॉक किया गया. जिसके बाद अब सभी रुके विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं. इसी क्रम में द्वारका विधायक विनय मिश्रा ने वार्ड 32 एस ईस्ट सागरपुर की कॉलोनियों में नक्शे को लेकर अधिकारियों के साथ दौरा किया.
चुनावी वादों को पूरा करेंगे विनय मिश्रा
इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि विधायक ने अनलॉक में अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए अधिकारियों के साथ गीताजंलि पार्क, शिवपुरी कॉलोनी में विकास कार्य के नक्शे के साथ पहुंचे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि रुके हुए विकास कार्य के पूरा होने से काफी राहत मिलेगी. जिसमें इलाके में सड़कें पड़ेगी, सिवर लाइन भी डाली जाएगी. जिससे इलाके की समस्या खत्म हो जाएगी.