नई दिल्ली : मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल आज श्रम विभाग के श्रम कल्याण केंद्र कर्मपुरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक के मुताबिक उन्हें श्रम कल्याण केंद्र में लेबर कार्ड बनवाने से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं. हालांकि जब विधायक कार्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो हड़कंप मच गया और कर्मचारी और अधिकारी विधायक को गोल-मोल जवाब देने लगे.
विधायक शिवचरण गोयल ने मजदूरों को लेकर अधिकारियों से पूछा कि लेबर कार्ड बनाने के ऑनलाइन आवेदन क्यों नहीं लिए जा रहे तो कर्मचारियों का कहना था कि अभी हमारे पास ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए ऊपर से ऑडर नहीं है, जब ऊपर से ऑडर आएगा तब हम ऑनलाइन आवेदन पत्र चालू करेंगे. आपको बता दें कि कोरोना काल के चलते दिल्ली सरकार द्वारा लेबर कार्ड बनाने का आदेश दिया गया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक रिजस्टर हो सकें और उन्हें रोजगार मिलने में दिक्कत ना हो.
लेबर कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन ना होने से उन्हें ऑफिस में 200 से 1000 रुपये तक लेबर कार्ड बनवाने के लिए देने पड़ रहे हैं. उधर, विधायक शिवचरण गोयल ने माना कि ऑफिसर की लापरवाही की वजह से लंबी लाइन लगी हुई है और धांधली चल रही है. यहां पर ऑनलाइन आवेदन पत्र करने को बंद करके रखा गया है. अफसरों की मिली भगत से लेबर कार्ड बनाने के लिए बाहर गोरखधंधा चल रहा है. इस पर जल्द करवाई की जाएगी.