ETV Bharat / city

यौन शोषण के आरोप के बाद विधायक मुकेश ने पूर्व विधायक पर साधा निशाना - mla mukesh ahlawat blamed former mla

दिल्ली के सुल्तानपुरी में स्थानीय विधायक के खिलाफ महिला के यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद विधायक मुकेश अहलावत ने सफाई दी. विधायक ने विपक्ष के राजनीतिक पार्टियों के लोगों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह आज भी मानवता के तौर पर पीड़ित महिला के साथ खड़े हैं.

mukesh ahlawat
mukesh ahlawat
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 11:07 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के सुल्तानपुरी में स्थानीय विधायक के खिलाफ एक महिला द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद विधायक मुकेश अहलावत ने सफाई दी है. मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने विपक्ष के राजनीतिक पार्टियों के लोगों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह आज भी मानवता के तौर पर पीड़ित महिला के साथ खड़े हैं.

दिल्ली के सुल्तानपुरी में बीते दिनों एक महिला द्वारा आप विधायक मुकेश अहलावत के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप के बाद बीते मंगलवार को सुल्तानपुरी थाने पर एक राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला, जिसके बाद विधायक मुकेश अहलावत गुरुवार को सामने आकर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. विधायक मुकेश अहलावत ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है.

उन्होंने कहा कि वह पीड़ित महिला से न कभी मिले हैं और न ही उसे जानते हैं. विधायक मुकेश अहलावत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित महिला ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं के बहकावे में आकर मीडिया के सामने उनका झूठा नाम लिया, जबकि कोर्ट पर मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान में कहीं भी उनका नाम नहीं लिया गया.

विधायक मुकेश अहलावत ने पूर्व विधायक जयकिशन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के मकसद से मीडिया के समक्ष दबाव देकर उनका नाम बुलवाया गया. बकौल मुकेश अहलावत अब वह आगे इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने पर भी विचार कर रहे हैं. बरहाल विधायक मुकेश अहलावत की बात अगर सही है और यदि सच में पीड़ित युवती ने किसी के भी दबाव में आकर एक जनप्रतिनिधि का नाम लेकर उनकी छवि को खराब करने का काम किया है तो उससे साबित हो गया है कि अब राजनीति का स्तर कितना ज्यादा गिर गया है.

नई दिल्ली : दिल्ली के सुल्तानपुरी में स्थानीय विधायक के खिलाफ एक महिला द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद विधायक मुकेश अहलावत ने सफाई दी है. मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने विपक्ष के राजनीतिक पार्टियों के लोगों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह आज भी मानवता के तौर पर पीड़ित महिला के साथ खड़े हैं.

दिल्ली के सुल्तानपुरी में बीते दिनों एक महिला द्वारा आप विधायक मुकेश अहलावत के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप के बाद बीते मंगलवार को सुल्तानपुरी थाने पर एक राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला, जिसके बाद विधायक मुकेश अहलावत गुरुवार को सामने आकर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. विधायक मुकेश अहलावत ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है.

उन्होंने कहा कि वह पीड़ित महिला से न कभी मिले हैं और न ही उसे जानते हैं. विधायक मुकेश अहलावत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पीड़ित महिला ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं के बहकावे में आकर मीडिया के सामने उनका झूठा नाम लिया, जबकि कोर्ट पर मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान में कहीं भी उनका नाम नहीं लिया गया.

विधायक मुकेश अहलावत ने पूर्व विधायक जयकिशन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के मकसद से मीडिया के समक्ष दबाव देकर उनका नाम बुलवाया गया. बकौल मुकेश अहलावत अब वह आगे इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने पर भी विचार कर रहे हैं. बरहाल विधायक मुकेश अहलावत की बात अगर सही है और यदि सच में पीड़ित युवती ने किसी के भी दबाव में आकर एक जनप्रतिनिधि का नाम लेकर उनकी छवि को खराब करने का काम किया है तो उससे साबित हो गया है कि अब राजनीति का स्तर कितना ज्यादा गिर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.