राजधानी में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी इस होड़ में सबसे आगे दिखाई दे रही है. जहां पार्टी के आला नेता सार्वजनिक मंचों से अपने कामों को गिनाते नहीं थकते वहीं पार्टी के अन्य नेता भी जनता से संपर्क साधने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसा ही आलम इन दिनों पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा इलाके का है जहां आप पार्टी के विधायक राजेश ऋषि का लगातार उद्घाटन करने का सिलसिला जारी हैं.
सीवर का किया उद्घाटन
रविवार को भी विधायक राजेश ऋषि ने जनकपुरी के चाणक्य प्लेस गली नंबर 25 में सीवर का उद्घाटन किया, जहां स्थानीय लोगों के साथ नारियल फोड़ा गया और मिठाईयां बांटी गई वहीं विधायक राजेश ऋषि ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. पिछले दिनों पेश किए गए बजट को लेकर दिल्ली वालों से भेदभाव करने और दूसरे राज्यों की अपेक्षा दिल्ली को कम बजट देने की भी बात की. वहीं दिल्ली के इसी कम बजट में दिल्ली के सभी कामों को पूरा करने का दमखम भी भरा साथ ही रविवार सुबह उत्तर प्रदेश में रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक भी प्रकट किया.