ETV Bharat / city

परिवार से बिछड़े चार बच्चों को मेट्रो पुलिस ने तलाशा, परिवार में लौटी खुशियां

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:12 AM IST

ऑपरेशन मिलाप के तहत मेट्रो पुलिस लगातार लापता हुए बच्चों को तलाशने का काम कर रही है. मेट्रो पुलिस ने अलग-अलग जगह से चार लापता हुए बच्चों को परिवार से मिलवा दिया है. यह सभी बच्चे इसी साल लापता हुए थे.

delhi update news in hindi
लापता बच्चों को पुलिस ने परिवार से मिलवाया

नई दिल्ली : चार अलग-अलग जगह से लापता हुए बच्चों को मेट्रो पुलिस ने तलाश लिया है. यह बच्चे अलग-अलग इलाके में मेट्रो पुलिस को मिले थे. उन्होंने इन बच्चों को थाने के जांच अधिकारियों को सौंपा जिनके माध्यम से उन्हें परिवार से मिलवा दिया गया है. यह सभी बच्चे इसी साल लापता हुए थे.

डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि के अनुसार वजीराबाद, सब्जी मंडी और नबी करीम इलाके से चार बच्चों के लापता होने के मामले सामने आए थे. यह सभी बच्चे इसी वर्ष लापता हुए थे. नबी करीम इलाके से लापता हुई लड़की की उम्र 17 वर्ष थी, जबकि वजीराबाद से 16 वर्षीय लड़की और 14 वर्षीय लड़का लापता हुए थे. इनके अलावा सब्जी मंडी से 13 वर्षीय लड़का भी गायब हुआ था. मेट्रो में तैनात हवलदार अश्वनी शर्मा ने इन बच्चों की तलाश शुरू की.

बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, चिल्ड्रन होम आदि जगह पर इन बच्चों को तलाशा गया. इन बच्चों के लिए टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली गई. वजीराबाद से लापता हुआ 14 वर्षीय बच्चा वजीराबाद इलाके में ही अश्वनी को मिल गया. मलकागंज इलाके से लापता हुआ बच्चा कमला मार्केट बस स्टॉप के पास मिला. नबी करीम से लापता हुई किशोरी मोरी गेट बस अड्डे पर मिली. वहीं वजीराबाद से लापता किशोरी भुल्लर चौक पर मिल गई. इन सभी बच्चों को थाने के जांच अधिकारियों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता को सौंपा

डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार ऑपरेशन मिलाप के तहत मेट्रो पुलिस लगातार लापता हुए बच्चों को तलाशने के काम कर रही है. अब तक मेट्रो यूनिट ने कुल 288 बच्चों को तलाश लिया है. यह बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गए थे. इनमें दो दिव्यांग और 9 महिलाएं भी शामिल हैं. इस साल अभी तक मेट्रो पुलिस 43 लापता बच्चों को तलाश चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : चार अलग-अलग जगह से लापता हुए बच्चों को मेट्रो पुलिस ने तलाश लिया है. यह बच्चे अलग-अलग इलाके में मेट्रो पुलिस को मिले थे. उन्होंने इन बच्चों को थाने के जांच अधिकारियों को सौंपा जिनके माध्यम से उन्हें परिवार से मिलवा दिया गया है. यह सभी बच्चे इसी साल लापता हुए थे.

डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि के अनुसार वजीराबाद, सब्जी मंडी और नबी करीम इलाके से चार बच्चों के लापता होने के मामले सामने आए थे. यह सभी बच्चे इसी वर्ष लापता हुए थे. नबी करीम इलाके से लापता हुई लड़की की उम्र 17 वर्ष थी, जबकि वजीराबाद से 16 वर्षीय लड़की और 14 वर्षीय लड़का लापता हुए थे. इनके अलावा सब्जी मंडी से 13 वर्षीय लड़का भी गायब हुआ था. मेट्रो में तैनात हवलदार अश्वनी शर्मा ने इन बच्चों की तलाश शुरू की.

बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, चिल्ड्रन होम आदि जगह पर इन बच्चों को तलाशा गया. इन बच्चों के लिए टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली गई. वजीराबाद से लापता हुआ 14 वर्षीय बच्चा वजीराबाद इलाके में ही अश्वनी को मिल गया. मलकागंज इलाके से लापता हुआ बच्चा कमला मार्केट बस स्टॉप के पास मिला. नबी करीम से लापता हुई किशोरी मोरी गेट बस अड्डे पर मिली. वहीं वजीराबाद से लापता किशोरी भुल्लर चौक पर मिल गई. इन सभी बच्चों को थाने के जांच अधिकारियों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को सकुशल उनके माता-पिता को सौंपा

डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार ऑपरेशन मिलाप के तहत मेट्रो पुलिस लगातार लापता हुए बच्चों को तलाशने के काम कर रही है. अब तक मेट्रो यूनिट ने कुल 288 बच्चों को तलाश लिया है. यह बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गए थे. इनमें दो दिव्यांग और 9 महिलाएं भी शामिल हैं. इस साल अभी तक मेट्रो पुलिस 43 लापता बच्चों को तलाश चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.