नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गस्त के दौरान चेकिंग करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश अंबेडकर नगर थाने का एक सक्रिय बीसी भी है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मदनगीर निवासी सचिन के रूप में की गई है. आरोपी के ऊपर 14 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. Miscreants was caught by Ambedkar Nagar police
साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी दिल्ली के इलाके में लगातार बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से इलाके में गश्त की जा रही है. इस दौरान अंबेडकर नगर थाने का पेट्रोलिंग स्टाफ कांस्टेबल संदीप और फूलचंद शाम 6:30 बजे मंगल चौक के पास पहुंचे तो संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति को मोटरसाइकल पर आते देखा. पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर उसे रोका तो वह भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, तीन चेन बरामद
युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटनदर चाकू बरामद किया गया. पूछताछ करने पर आरोपी व्यक्ति की पहचान की गई. आगे की पूछताछ में उक्त आरोपी अंबेडकर नगर थाने का बीसी पाया गया. उसके ऊपर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. फिलहाल इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट, स्नैचिंग और तस्करी के मामले में बदमाश गिरफ्तार