नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रनहोला थाना इलाका स्थित हरफूल विहार में एक बदमाश द्वारा दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मारने का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित की पहचान 35 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है.
खून से लतपत पड़ा था बेटा
पीड़ित के पिता ने बताया कि जब उनके बेटे को गोली लगी तो वह छत पर थे, लेकिन गोली की आवाज सुनते ही वह तुरंत नीचे आए और देखा तो उनका बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ था. वहीं पड़ोस में रहने वाली अनारो देवी का कहना है कि गोली लगने के बाद पीड़ित राकेश, मुझे गोली मार दी, यह कह कर अपनी दुकान से बाहर निकले और सीढ़ियों से उतरते ही गिर पड़े. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया .
छानबीन कर रही है पुलिस..
वहीं परिवार वालों का यह कहना है कि बदमाश ने राकेश को गोली क्यों मारी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और गोली मारने के बाद बदमाश कहां भागा इस बारे में भी किसी को कुछ नहीं पता. फिलहाल पुलिस जानलेवा हमले की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर आगे की छानबीन कर रही है. जिससे कि वह इस गुत्थी को सुलझा सके और बदमाश को पकड़ सके.