ETV Bharat / city

दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय ने 110 दिव्यांगजनों को दिए कृत्रिम अंग - Ministry of Empowerment of Persons with Disabilities

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली में शनिवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 110 दिव्यांगों को उनकी जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग और ह्वील चेयर दिए गए. इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आए हुए दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी जरूरतों को पूरा करने में हमारा मंत्रालय पूरी मदद करेगा.

110 दिव्यांगजनों को दिए कृत्रिम अंग
110 दिव्यांगजनों को दिए कृत्रिम अंग
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: देश आजादी के 75वें साल को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. जिसके तहत विभिन्न तरह के जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के तहत आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली में शनिवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 110 दिव्यांगों को उनकी जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग और ह्वील चेयर दिए गए. साथ हीं हर दिव्यांग को तिरंगा भी दिया गया. कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवा दिव्यांग शामिल हुए. इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आए हुए दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी जरूरतों को पूरा करने में हमारा मंत्रालय पूरी मदद करेगा.

उन्होंने बताया कि अब रेलवे स्टेशन, अस्पताल सभी सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगजनों को आसानी से चलने के लिए आरामदायक ट्रैक बनाये जा रहे हैं. इस अवसर पर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और संस्थान कर्मियों एवं दिव्यांग लाभार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने सहायक उपकरणों के निर्माण में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने और नई विधाओं का विकास करने पर जोर दिया. कहा कि अन्य सरकारी विभागों को दिव्यांग जनों की जरूरतों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाए जाने की जरूरत है.

110 दिव्यांगजनों को दिए कृत्रिम अंग

ये भी देखें : रक्षा बंधन पर केंद्रीय मंत्री ने कैंसर पीड़िता को दिया अनोखा तोहफा


देश मे ऐसे लाखों दिव्यांगजन हैं जिन्हे अलग-अलग तरह के कृत्रिम अंग की जरूरत है. लेकिन ये कृत्रिम अंग महंगे होने के कारण वे इसको खरीद नहीं पाते है. हालांकि सरकार एवं कई स्वंयसेवी संस्थाएं इन लोगों की मदद करती हैं लेकिन अभी भी देश मे ऐसे लाखों दिव्यांग हैं जिनके पास ये सुविधा नहीं पहुँच पा रही हैं. केंद्रीय दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्रालय अब दिव्यांगों के लिए कई तरह के जन कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है. पूरे देश में जगह-जगह कैंप लगाकर उनके जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग और ह्वील चेयर दिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: देश आजादी के 75वें साल को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. जिसके तहत विभिन्न तरह के जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के तहत आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली में शनिवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 110 दिव्यांगों को उनकी जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग और ह्वील चेयर दिए गए. साथ हीं हर दिव्यांग को तिरंगा भी दिया गया. कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवा दिव्यांग शामिल हुए. इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आए हुए दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी जरूरतों को पूरा करने में हमारा मंत्रालय पूरी मदद करेगा.

उन्होंने बताया कि अब रेलवे स्टेशन, अस्पताल सभी सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगजनों को आसानी से चलने के लिए आरामदायक ट्रैक बनाये जा रहे हैं. इस अवसर पर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और संस्थान कर्मियों एवं दिव्यांग लाभार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने सहायक उपकरणों के निर्माण में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने और नई विधाओं का विकास करने पर जोर दिया. कहा कि अन्य सरकारी विभागों को दिव्यांग जनों की जरूरतों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाए जाने की जरूरत है.

110 दिव्यांगजनों को दिए कृत्रिम अंग

ये भी देखें : रक्षा बंधन पर केंद्रीय मंत्री ने कैंसर पीड़िता को दिया अनोखा तोहफा


देश मे ऐसे लाखों दिव्यांगजन हैं जिन्हे अलग-अलग तरह के कृत्रिम अंग की जरूरत है. लेकिन ये कृत्रिम अंग महंगे होने के कारण वे इसको खरीद नहीं पाते है. हालांकि सरकार एवं कई स्वंयसेवी संस्थाएं इन लोगों की मदद करती हैं लेकिन अभी भी देश मे ऐसे लाखों दिव्यांग हैं जिनके पास ये सुविधा नहीं पहुँच पा रही हैं. केंद्रीय दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्रालय अब दिव्यांगों के लिए कई तरह के जन कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है. पूरे देश में जगह-जगह कैंप लगाकर उनके जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग और ह्वील चेयर दिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.