नई दिल्ली: 172 दिन बाद दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर भी 10 सितंबर यानी आज से मेट्रो चलना शुरू हो गई है. इसी के साथ रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा को जोड़ने वाली रेड लाइन और कीर्ति नगर इंद्रलोक से होशियार सिंह बहादुरगढ़ तक जाने वाली ग्रीन लाइन को भी आज से शुरू कर दिया गया है.
वहीं मेट्रो की तीन नई लाइनों पर सेवा शुरू होने से जहां लोगों को अब एंटरटेन की सुविधा मिल रही है. वहीं इन इलाकों से आने वाले लोगों को यातायात की बड़ी समस्या से अब राहत मिलती दिख रही है.
मेट्रो के जरिए लंबा सफर आसानी से तय हो रहा
दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन जो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ को कश्मीरी गेट से जोड़ती है और इस लाइन से रोजाना हजारों की संख्या में लोग बदरपुर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से सेंट्रल और पूर्वी दिल्ली समेत अलग-अलग इलाकों में आना जाना करते हैं.
वायलेट लाइन पर यात्रियों को पांच इंटरचेंज की सुविधा मिलती है, जिसमें कालकाजी मेट्रो स्टेशन से मैजेंटा लाइन और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से पिंक लाइन, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट से येलो लाइन, मंडी हाउस से ब्लू लाइन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से रेड लाइन के साथ सभी लाइनों को कनेक्ट करती है. इसके अलावा वायलेट लाइन पर 34 मेट्रो स्टेशन है और 46 किलोमीटर का सफर केवल एक से सवा घंटे में आराम से तय हो जाता है.
DMRC द्वारा किए गए इंतजामों से यात्री खुश
वहीं वायलेट लाइन शुरू होने पर मेट्रो से सफर कर बाहर निकले यात्रियों ने कहा कि मेट्रो स्टेशन और अंदर प्लेटफार्म पर सुरक्षा के काफी अच्छे बंदोबस्त किए गए हैं. जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात है.
मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करते ही बॉडी टेंपरेचर और यात्रियों के सामान को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. धीरे-धीरे मेट्रो सेवा बहाल होने से यात्रियों को राजधानी में पिछले कई महीनों से आ रही, यातायात की समस्या से बड़ी राहत मिली है. यात्रियों ने कहा कि ऑफिस आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब मेट्रो चल जाने से दूर का सफर भी आसानी से तय हो पा रहा है.