ETV Bharat / city

नोटों का बंडल दिखाकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस ने किया ठग गिरफ्तार

दिल्ली में चोरी स्नैचिंग और लूट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में मेट्रो के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है, जो मेट्रो स्टेशन पर लोगों से ठगी करते थे.

Metro Special Staff Police arrested accused in delhi
पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : मेट्रो के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने ऐसे गड्डीबाज ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को 500 रुपये के नोटों के बंडल होने का झांसा दे कर उनसे ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है, जिसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरशद अली उर्फ डीलर के रूप में हुई है, जो बवाना के जे.जे कॉलोनी के रहने वाला है. इसके पास से रुमाल में लपेटा हुआ पेपर का बंडल बरामद किया गया है, जिसके ऊपर 500 रुपये का नोट रखा हुआ था.

आरोपियों ने 28 सितंबर को समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन से सवार हुए एक यात्री को उस वक़्त झांसे में लेने की कोशिश की जब वह विधान सभा मेट्रो स्टेशन पहुंचा. तभी उसके पास दोनों आरोपी पहुंचे और उसे नोटों के बंडल दिखाते हुए झूठी कहानी सुनाने लगे.

यात्री उसकी बातों में आ कर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पहुंच कर नोटों के बंडल के बदले कुछ पैसों के लालच में उसे अपने एकाउन्ट का बैलेंस दिखाने ले गया. जहां वह उसका कार्ड पिन देखने के बाद डेबिट कार्ड लेकर भागने की फिराक में थे. लेकिन वहां मौजूद मेट्रो कर्मी उनकी गतिविधियों को भांप गया और उसने तुरंत उनके पास पहुंच कर दोनों से पूछताछ करनी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:-STF ने रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार


पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों को शक के आधार पर कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो लोगों को बंडल के चोरी की कहानी सुनाते हैं और उन्हें यकीन दिलाते हैं कि उसका मालिक उसके पीछे पड़ा है. इसलिए वो पैसों, मोबाइल या अन्य कीमती सामानों के बदले उसे वे बंडल देने की बात करते हैं. आगे की जांच में उन्होंने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में उन्होंने लोगों से इस तरह ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.

नई दिल्ली : मेट्रो के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने ऐसे गड्डीबाज ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को 500 रुपये के नोटों के बंडल होने का झांसा दे कर उनसे ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है, जिसके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरशद अली उर्फ डीलर के रूप में हुई है, जो बवाना के जे.जे कॉलोनी के रहने वाला है. इसके पास से रुमाल में लपेटा हुआ पेपर का बंडल बरामद किया गया है, जिसके ऊपर 500 रुपये का नोट रखा हुआ था.

आरोपियों ने 28 सितंबर को समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन से सवार हुए एक यात्री को उस वक़्त झांसे में लेने की कोशिश की जब वह विधान सभा मेट्रो स्टेशन पहुंचा. तभी उसके पास दोनों आरोपी पहुंचे और उसे नोटों के बंडल दिखाते हुए झूठी कहानी सुनाने लगे.

यात्री उसकी बातों में आ कर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पहुंच कर नोटों के बंडल के बदले कुछ पैसों के लालच में उसे अपने एकाउन्ट का बैलेंस दिखाने ले गया. जहां वह उसका कार्ड पिन देखने के बाद डेबिट कार्ड लेकर भागने की फिराक में थे. लेकिन वहां मौजूद मेट्रो कर्मी उनकी गतिविधियों को भांप गया और उसने तुरंत उनके पास पहुंच कर दोनों से पूछताछ करनी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:-STF ने रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार


पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों को शक के आधार पर कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो लोगों को बंडल के चोरी की कहानी सुनाते हैं और उन्हें यकीन दिलाते हैं कि उसका मालिक उसके पीछे पड़ा है. इसलिए वो पैसों, मोबाइल या अन्य कीमती सामानों के बदले उसे वे बंडल देने की बात करते हैं. आगे की जांच में उन्होंने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में उन्होंने लोगों से इस तरह ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.