नई दिल्ली: पूरा देश जहां इन दिनों कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रहा है. वहीं इस बीमारी से जंग लड़ने में सिविक एजेंसियों के सफाई कर्मचारियों की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
सफाई कर्मचारी ही वे लोग हैं जो पूरे क्षेत्र का रखरखाव न सिर्फ अच्छे से करते हैं. बल्कि पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई भी बनाए रखते हैं. वह भी वर्तमान समय में कोरोना वायरस जैसी फैली भयंकर महामारी के बीच.
इसी बीच शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (नॉर्थ एमसीडी) के सफाई कर्मचारियों का पश्चिम विहार A2 ब्लॉक के RWA एसोसिएशन के सदस्यों ने फूलों से स्वागत किया. आपको बता दें कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच में भी नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारी ब्लॉक का रखरखाव कर रहे हैं. इसी काम को लेकर आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों का फूलों से स्वागत किया.
इस स्वागत का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरडब्लूए के सदस्य न सिर्फ सफाई कर्मचारियों का फूलों से स्वागत कर रहे हैं. बल्कि उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की भी कामना कर रहे हैं.